Advertisement

'महिलाओं का सम्मान करें, अगर मुझे शिकायत मिली...', बारिश में भीगतीं ममता की TMC नेताओं को सख्त हिदायत

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर यह चुनाव जीता है. हमने बंगाल में अच्छे रिजल्ट दिए हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. यह सबकी सेवा करने वाली पार्टी है. उत्तर बंगाल में हमारा प्रदर्शन खराब रहा, मुझे उम्मीद है कि उत्तर बंगाल के लोग भविष्य में हमारा समर्थन करेंगे.

ममता बनर्जी ने टीएमसी नेताओं को दी सख्त हिदायत (Photo: X) ममता बनर्जी ने टीएमसी नेताओं को दी सख्त हिदायत (Photo: X)
ऋतिक
  • कोलकाता,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस रैली में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और सांसदों को आगाह किया कि वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल न हों. उन्होंने कहा कि अगर मुझे आपके खिलाफ कोई शिकायत मिली तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. 

रविवार को उन्होंने यह भाषण बारिश में भीगते हुए दिया. ममता ने कहा, 'किसी के साथ बुरा मत करो, लोगों के साथ गलत मत करो. हमने टीएमसी के लोगों को भी नहीं छोड़ा. उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसलिए सभी लोग सावधान रहें. अन्याय में शामिल न हों और महिलाओं का सम्मान करें.'

Advertisement

'अगर मुझे शिकायत मिली...'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर यह चुनाव जीता है. हमने बंगाल में अच्छी रिजल्ट दिए हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. यह सबकी सेवा करने वाली पार्टी है. उत्तर बंगाल में हमारा प्रदर्शन खराब रहा, मुझे उम्मीद है कि उत्तर बंगाल के लोग भविष्य में हमारा समर्थन करेंगे.

ममता ने कहा, 'हमने लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं के तहत 6 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मैं अपने सभी एमपी, एमएलए, पार्षदों से कहूंगी कि अगर हमें आपके खिलाफ किसी भी तरह की कोई शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

'भ्रष्टाचार से दूर रहें'

उन्होंने कहा, 'मैं हर विधायक और सांसद को चेतावनी देती हूं कि वे किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में न पड़ें. अगर मुझे आपके खिलाफ कोई शिकायत मिली तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. हमने टीएमसी के लोगों को भी नहीं छोड़ा है. उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसलिए सभी लोग सावधान रहें.'

Advertisement

'बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं से कहा कि 'महिलाओं का सम्मान करें'. उन्होंने कहा कि हम नौकरियां सुरक्षित करने के लिए अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे. हम टीएमसी के खून की आखिरी बूंद तक बीजेपी की विभाजनकारी सांप्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलाएंगे. हम बीजेपी के खिलाफ काम करेंगे, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे.

अखिलेश यादव भी रैली में हुए शामिल
 
कोलकाता में टीएमसी की 'शहीद दिवस' रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे. वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के नेमप्लेट आदेश पर कहा, 'ये लोग जम्हूरियत पर विश्वास नहीं रखते हैं. संविधान की खिल्ली उड़ा रहे हैं. भारत के संविधान में सभी धर्मों का आदर किया जाता है. सभी धर्मों का मान बराबर है. उसी के अनुसार कोई भी चीज चलनी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement