Advertisement

ममता सरकार मिड डे मील में देगी चिकन-अंडा, भाजपा, TMC में मचा घमासान

पश्चिम बंगाल के स्कूलों में ममता सरकार मिड डे मील योजना में चिकन, अंडा देगी. राज्य सरकार ने इस बाबत सर्कुलर जारी किया है. बीजेपी का कहना है कि पंचायत चुनाव की वजह से सरकार ऐसा कर रही है. भाजपा ने फंड की हेराफेरी और योजना के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सर्कुलर को लेकर हमला शुरू कर दिया है.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

पश्चिम बंगाल के स्कूलों में मिड डे मील योजना में चिकन, अंडा शामिल करने को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. ममता सरकार ने पीएम पोषण योजना में चिकन देने के लिए सर्कुलर जारी किया है. पंचायत चुनाव से पहले योजना के लिए 371 करोड़ 90 लाख रुपये का फंड ट्रांसफर किया गया है. बीजेपी ने पंचायत चुनाव में फंड की हेराफेरी और योजना के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सर्कुलर को लेकर हमला शुरू कर दिया है.

Advertisement

भाजपा का आरोप- पंचायत चुनाव की वजह से शुरू हुई योजना
भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए ममता सरकार ने इस योजना को अभी शुरू किया है. साथ ही सवाल पूछा है कि पिछले बारह वर्षों में इस योजना को क्यों नहीं शुरू किया गया. वहीं शुभेंदु अधिकारी ने मिड डे मील या पीएम पोषण योजना की रक़म के गलत इस्तेमाल का आरोप भी ममता सरकार पर लगाया है. शुभेंदु ने ट्वीट कर इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की है और इस बाबत चिट्ठी भी लिखी है.

टीएमसी ने शुभेंदु को पागल कहा
शुभेंदु के आरोप को टीएमसी ने हवा में उड़ाते हुए उन्हें पागल तक करार दिया है. कुणाल घोष ने कहा कि “शुभेंदु पागल हैं, उनकी बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते. चुनाव तो हमेशा होते रहते हैं तो क्या विकास के काम ना किए जायें. बीजेपी भी तो चुनाव से पहले योजनाओं को शुरू कर रही है. 

Advertisement

सर्कुलर जारी करने के बाद शुरू हुआ घमासान
पूरी जंग ममता सरकार द्वारा इस बाबत सर्कुलर जारी करने से शुरू हुई है. ममता सरकार ने सर्कुलर जारी कर पीएम पोषण योजना के तहत सरकारी स्कूलों में अब से मिड डे मील में चिकन अंडा भी देने का आदेश जारी किया है. फिलहाल स्कूलों में मिड दे मील में चिकन नहीं दिया जाता है. लेकिन जल्द ही बंगाल के स्कूलों में बच्चों को चिकन, अंडा दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement