Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव: AAP-TRS ने ममता बनर्जी को दिया झटका, आज मीटिंग में शामिल होने से इनकार

राष्ट्रपति चुनाव (president election 2022) के लिए ममता बनर्जी ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. इससे पहले AAP-TRS ने बंगाल की सीएम को झटका दे दिया है.

ममता बनर्जी ने आज विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई है (फाइल फोटो) ममता बनर्जी ने आज विपक्षी दलों की मीटिंग बुलाई है (फाइल फोटो)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • ममता बनर्जी की मीटिंग आज दोपहर में होनी है
  • ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना चाहती हैं

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने के लिए आज दोपहर में बड़ी मीटिंग करने वाली हैं. लेकिन इससे पहले उनकी कोशिशों को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है. इससे पहले तक जानकारी यह थी कि इन पार्टियों के प्रतिनिधि भी मीटिंग में जाएंगे.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 15 जून यानी आज विपक्ष दलों की एक कॉन्फ्रेंस बुलाई हुई है.

यह भी पढ़ें - President Election: शरद पवार नहीं महात्मा गांधी के पोते पर दांव खेलने की तैयारी में लेफ्ट

ममता बनर्जी की ओर से जारी किए गए एक आमंत्रण पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं और मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया था.

अब कुछ पार्टियां इससे किनारा कर रही हैं. सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने पहले ही ममता के इस कदम को विपक्षी एकता के लिए ठीक नहीं बताया था. अब आम आदमी पार्टी और टीआरएस ने कदम पीछे किये हैं.

TRS ने कहा है कि वह उस मंच पर खड़ी नहीं होना चाहती जहां पर कांग्रेस पहले से हो. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी. समाजवादी पार्टी की तरफ से ममता बनर्जी की बैठक में अखिलेश यादव शामिल होंगे.

Advertisement

ममता बनर्जी की मीटिंग में कौन-कौन जा रहा

कांग्रेस
डीएमके
शिवसेना
सपा
आरएलडी
एनसीपी
पीडीपी
नेशनल कॉन्फ्रेंस
जेडीएस
CPM
CPI

ममता बनर्जी की मीटिंग में कौन-कौन सी पार्टी नहीं जा रहा

AAP
TRS
BJD
Akali 
RJD (अबतक फैसला नहीं)

कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं जो इसलिए नहीं आएंगी क्योंकि उनको ममता बनर्जी ने न्योता नहीं दिया है. जैसे जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को न्योता नहीं है. तो उनके वहां जाने का मतलब नहीं बनता. SDF (Sikkim Democratic Front) और IUML (Indian Union Muslim League) जैसे छोटे दल मीटिंग में जाएंगे या नहीं यह दोपहर तीन बजे करीब साफ होगा.

बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement