Advertisement

ममता बनर्जी ने अपनी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का दिया आदेश, अवैध कब्जा करने के आरोप पर उठाया यह कदम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट इलाके में रहती हैं, जो अपने काली मंदिर के लिए मशहूर है. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कोयले का सारा पैसा कालीघाट जा रहा है. इस पर ममता ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कोयला घोटाले की आय कालीघाट (उनके आवास) जा रही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि पार्टी ने किसी का नाम नहीं लिया है. सीएम ने पूछा, “क्या पैसा मां काली के पास जा रहा है.”

अवैध कब्जे के आरोपों के बाद ममता बनर्जी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो पीटीआई) अवैध कब्जे के आरोपों के बाद ममता बनर्जी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो पीटीआई)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार मुख्य सचिव को उनकी संपत्तियों की जांच करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मेरी कोई संपत्ति अवैध पाई जाती है तो उस पर बुलडोजर चला दें. मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने ममता और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के बारे में विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों के सवाल पर यह जवाब दिया.

Advertisement

बंगाल सीएम ने बताया कि एक टीवी चैनल ने मुझपर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया. मुझे इस बात की जानकारी तक नहीं है. हम रानी रश्मोनी इलाके में रहते हैं. हम सब लोग लीज पर किराएदार हैं. आज CSC मीटिंग में मैंने चीफ सेक्रेटरी को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि उस प्रोपर्टी को बुलडोजर से हटा दिया जाए.

एजेंसियों का नोटिस मिला कानूनी लड़ाई लडूंगी

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उनके परिवार को (केंद्रीय एजेंसियों से) नोटिस मिलता है, तो वह इसे कानूनी रूप से लडूंगी, हालांकि यह इन दिनों कठिन हो गया है. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि आप हमें पैसे (केंद्र की तरफ से मिलने वाली मदद, जीएसटी का पैसा) नहीं दे रहे हैं. मैं यह बात करने पीएम के पास जाती हूं तो बीजेपी के लोग कहते हैं कि मैं सेटिंग करने गई हूं. लेकिन मैं सेटिंग करने में सक्षम नहीं हूं. यह खूबी मेरे अंदर नहीं है.

Advertisement

पहले देखी होती ऐसी राजनीति को संन्यास दे देते

ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि वह राजनीति में सामाजिक कार्यों के लिए आई हैं. अगर उन्होंने इस तरह की राजनीति पहले देखी होती तो संन्यास दे दिया होता.

उन्होंने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा- वे कह रहे हैं कि कोयले का सारा पैसा कालीघाट जा रहा है. कालीघाट में कहां? मुझे बताओ? उन्हें जो भी मदद चाहिए, मैं देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि कोई भी हर समय सभी लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकता है.

दो साल में बढ़ गई ममता के रिश्तेदारों की संपत्ति

कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी के रिश्तेदारों की संपत्ति में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसकी एजेंसी से जांच होनी चाहिए.

याचिकाकर्ता के वकील तरुणज्योति तिवारी ने दावा किया कि बनर्जी के परिवार के सदस्यों, जिनके पांच भाई हैं, की संपत्ति में 2013 के बाद तेजी से वृद्धि देखी गई है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के दो साल बाद से संपत्ति बढ़ी है.

टीएमसी को छवि गंदी की तो किसी को नहीं छोडूंगी

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस परिवार (पार्टी) की छवि को गंदा करने की कोशिश ना की जाए, नहीं तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा.

Advertisement

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) का भी जिक्र किया. ममता बोलीं कि मुझे नहीं लगता कि RSS इतनी बुरी है. संघ में अभी कुछ लोग हैं जो बीजेपी की तरह नहीं सोचते. एक दिन यह सब्र टूटेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement