Advertisement

तो क्या 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगी ममता बनर्जी? BJP पर हमले के दौरान कही ये बातें

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर तीखे हमले बोल रही हैं. वह लगातार केंद्र सरकार पर गैर बीजेपी शासित राज्यों को सीबीआई और ईडी के जरिए अस्थिर करने का बयान दे रही हैं. जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कह रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी टीएमसी कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है.

सीएम ममता बनर्जी ने एक रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी ने एक रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी आखिरी लड़ाई होगी. टीएमसी प्रमुख बनर्जी एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है. केंद्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी. मैं बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को किसी भी कीमत पर हराना है.’ बनर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में बीजेपी को सत्ता से हटा देंगे. अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे.’

सीएम बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व पीएम राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा,‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है.’ उन्होंने कहा,‘इंदिरा गांधी दिग्गज नेता थीं, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के लगभग 300 सांसद हैं, लेकिन बिहार जा चुका है, कुछ अन्य राज्य भी उसके हाथ से जाएंगे.’

मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है: ममता

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने कहा कि अगर हमारे अधिकारियों को दिल्ली बुलाया जाता है तो हम राज्य में काम करने वाले केंद्रीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. मैंने सुना है कि बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है. बीजेपी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करो और देखो क्या होता है.

Advertisement

क्या 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगी ममता: बीजेपी

बीजेपी ने सीएम बनर्जी की आखिरी लड़ाई वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो लोकसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगी. बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा- उन्हें स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि क्या वह 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद वह राजनीति छोड़ देंगी. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय है कि बीजेपी लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement