Advertisement

ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीजेपी नेता, कहा- हम पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में दर्ज आपराधिक मुकदमों को रद्द किया जाए.

बीजेपी नेताओं का आरोप है कि ममता बनर्जी उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा रही हैं बीजेपी नेताओं का आरोप है कि ममता बनर्जी उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा रही हैं
संजय शर्मा
  • कोलकाता,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:35 AM IST
  • ममता सरकार पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप
  • मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
  • बंगाल के बाहर केस ट्रांसफर करने की अपील

जैसे-जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते चले जा रहे हैं वैसे-वैसे राज्य में बंगाल की राजनीति भी गंभीर आरोप-प्रत्यारोपण से गुजर रही है. बीते दिनों ममता सरकार ने बीजेपी नेताओं पर आपराधिक मुकदमे दर्ज किए तो अब बीजेपी नेता भी ममता सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह, सौरव सिंह, पवन कुमार सिंह और कबीर शंकर बोस ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें उन्होंने अपील की है कि उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में दर्ज आपराधिक मुकदमों को रद्द किया जाए.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

याचिका में ये भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को आदेश दे कि उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में कोई कार्रवाई न की जाए. इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से ये भी अपील की है कि अगर कोर्ट उन पर दर्ज आपराधिक मामलों को रद्द नहीं करती है तो इन मामलों को बंगाल से बाहर ट्रांसफर कर दे.

याचिका में बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक विद्वेष के चलते ममता बनर्जी सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये हैं. इसलिए सुप्रीम कोर्ट इन मुकदमों को रद्द कर दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement