Advertisement

मणिशंकर अय्यर बोले- G-23 का निशाना गांधी परिवार नहीं, बीजेपी है

G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई थी. इस बैठक में नेताओं ने सामूहिक और समावेशी लीडरशिप की मांग की थी. 

Mani Shankar Aiyar Mani Shankar Aiyar
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • कहा- G-23 के सभी सुझाव कांग्रेस के संविधान पर आधारित
  • G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर बैठक की थी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. इस कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुलाम नबी आजाद के साथ गांधी परिवार की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण रही. G-23 की बैठक का जो निष्कर्ष था, उसके बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी को बताया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुलाम नबी आजाद की मुलाकात सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक कवायद थी. G-23 कांग्रेस के अंदर कोई गुट नहीं है. गुटबाजी की बातें कहना महज कल्पना है. हम कांग्रेस के अभिन्न अंग हैं. G-23 का निशाना गांधी परिवार नहीं, बीजेपी है. बीजेपी को रोकना होगा. G-23 के सभी सुझाव कांग्रेस के संविधान पर आधारित हैं. 

बता दें कि G-23 नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई थी. इस बैठक में नेताओं ने सामूहिक और समावेशी लीडरशिप की मांग की थी. 

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने और पांच राज्यों में संगठनात्मक बदलाव का सुझाव देने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. जयराम रमेश को मणिपुर, अजय माकन को पंजाब में स्थिति का आंकलन करने का काम सौंपा गया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement