Advertisement

MP चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, देर रात अमित शाह के घर पर हुई अहम बैठक

हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने आगामी चुनावों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश भी ऐसा ही एक राज्य है, जहां इस साल चुनाव होना है. इसलिए रविवार रात गृहमंत्री अमित शाह के घर पर BJP की एक अहम बैठक हुई, जिसमें CM शिवराज सहित कई नेता शामिल हुए.

शिवराज सिंह चौहान/अमित शाह (File Photo) शिवराज सिंह चौहान/अमित शाह (File Photo)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में गृहमंत्री अमित शाह के घर पर रविवार देर रात एक अहम बैठक हुई, जो 4 घंटे तक चली. इस दौरान प्रदेश के नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपना फीडबैक दिया.

चुनावी तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ इस दौरान सांगठनिक मु्द्दों को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी के मध्यप्रदेश में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा हुई. मीटिंग में यह बात भी रखी गई कि किस तरह प्रदेश और केंद्र सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से बूथ स्तर ले जाया जाए. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मप्र बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और BJP चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी भी मौजूद रहे.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सबसे पहले PM मोदी दोपहर सवा दो बजे संत श्री रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे और इसके बाद संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक का शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पीएम लगातार कर रहे हैं राज्य का दौरा

बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश की अहमियत कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीनों में पीएम मोदी 3 से ज्यादा बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं. वहीं गृह मंत्री भी इतने ही बार राज्य में आ चुके हैं. बीते 1 जुलाई को उन्होंने राज्य के शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैंने आदिवासी समाज के लोगों के बीच वक्त गुजारा है. यह सिकल सेल एनीमिया से बचाने का संकल्प है. ये संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement