Advertisement

मेघालय में चुनाव घोषणा से ठीक पहले 5 विधायकों का इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

मेघालय में पांच विधायकों ने बुधवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल होने की तैयारी में हैं. मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को नतीजे आएंगे.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

मेघालय में चुनाव की घोषणा से ठीक पहले 5 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ये सभी नेता यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) में शामिल होने की तैयारी में हैं. मेघालय में बीजेपी समर्थित एनपीपी की सरकार है. हालांकि, चुनाव में दोनों दलों ने अलग-अलग मैदान में उतरने का ऐलान किया है. वहीं, 2018 के चुनाव में UDP ने 6 सीटें जीती थीं. 

Advertisement

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग ने नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की है. मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को नतीजे आएंगे. इस बीच, मेघालय की सियासत अचानक गरमा गई है और दल-बदल का दौर तेजी से सामने आने लगा है.

बुधवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल होने की तैयारी में हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों में कैबिनेट मंत्री और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के विधायक रेनिक्टन लिंगदोह तोंगखर, तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न साइम और पीटी सॉकमी, निर्दलीय विधायक लाम्बोर मालनगियांग शामिल हैं. इसके साथ, कांग्रेस और एचएसपीडीपी दोनों के पास आधिकारिक रूप से राज्य में कोई विधायक नहीं बचा है.

Advertisement

राजनीतिक दल-बदल और विधायकों के इस्तीफे के बीच 18 विधायकों ने 11वीं मेघालय विधानसभा के सदस्यों के रूप में इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी यहां छह दलों के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) सरकार का हिस्सा है. बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह इस साल के विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.

इस बीच, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) इस बार भी अकेले चुनाव लड़ेगी. NPP ने रविवार को कहा कि पार्टी 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में 30 सीटें जीत सकती है. मेघालय विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त होने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement