Advertisement

'PM के दोस्त के कारण नहीं हो रही MSP लागू', मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र पर साधा निशाना

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गौतम अडानी को PM मोदी का दोस्त बताया. MSP लागू नहीं होने के पीछे भी यही वजह बताई. मलिक ने कहा 'देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, बड़ी-बड़ी योजनाएं अडानी को बेच दी गई हैं.' देश बेचने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. किसान एमएसपी लेकर ही रहेगा.

सत्यपाल मलिक ( फाइल फोटो ) सत्यपाल मलिक ( फाइल फोटो )
aajtak.in
  • नूह,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह मोदी सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर घेरते नजर आए. हरियाणा के नूंह में एक सभा में मौजूद राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले कि MSP इसलिए लागू नहीं होगी कि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है अडानी, जो एशिया का सबसे मालदार आदमी बन गया है पाँच साल में.'' मलिक ने देश को बेचे जाने का आरोप भी सरकार पर लगाया है.

Advertisement

सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा, ''एमएसपी जब तक लागू ना हो और उसको कानूनी दर्जा ना मिले, तो दोबारा लड़ाई होगी और इस बार जबरदस्त लड़ाई होगी. देश के किसान को आप पराजित नहीं कर सकते है. उसे डरा नहीं सकते, उसके यहां ईडी नहीं भेज सकते, किसी इनकम टैक्स वाले को नहीं भेज सकते. उसको काहे से डराओगे. वो तो पहले से फकीर है. उसको तो वैसे ही कहीं का नहीं छोड़ा. इसलिए वो लड़ेगा और एमएसपी लेके रहेगा.'' 

देश बेचने की तैयारी

सत्यपाल मलिक ने अपने आरोपों में कहा, ''गुवाहाटी एयरपोर्ट में जब मैं उतरा तो एक लड़की मेरे पास गुलदस्ता लेके आई. मैंने उससे पूछा- बेटा तुम कौन? तो उसने कहा हम अडानी की तरफ से हैं. यह एयरपोर्ट अब अडानी दो दे दिया गया है.'' राज्यपाल बोले- ''एयरपोर्ट अडानी को दे दिए गए हैं, शिप के पोर्ट अडानी को दे दिए गए हैं. बड़ी-बड़ी  योजनाएं दे दी गई हैं. एक तरह से देश को बेचने की तैयारी है. वो हम होने नहीं देंगे.''

Advertisement

प्रधानमंत्री का दोस्त मुनाफा कमाएगा

उत्तर पूर्वी राज्य के राज्यपाल ने यह भी कहा, ''अडानी ने पानीपत में बहुत बड़ा गोदाम बनाया है. जिसमें सस्ता गेहूं लेकर भर दिया है. जब महंगाई होगी तब वो इस गेहूं को निकालेगा. प्रधानमंत्री के दोस्त मुनाफा कमाएंगे और किसान बर्बाद होगा. यह चीज बर्दास्त नहीं की जाएगी इसके खिलाफ लड़ाई होगी. अभी जो मेरी पोजीशन है, उसे छोड़ने के बाद मैं किसानों की लड़ाई में पूरी तरह से कूद पडूंगा. पूरी तरह से उसमें हिस्सेदारी करूंगा. सभी लोग मिलकर लड़ना सीखो. जिसका फायदा सभी को मिलेगा.'' 

बता दें कि राज्यपाल मलिक किसान के मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं. उन्होंने किसानों की एमएसपी का भी शुरू से ही समर्थन किया है. केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर भी सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. अग्निपथ स्कीम पर सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement