Advertisement

BJP से चुनाव लड़ने वाले मेट्रोमैन श्रीधरन का राजनीति से संन्यास, बोले- इलेक्शन हारकर सबक सीखा

मेट्रो को स्वरूप देने वाले श्रीधरन तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्हें बीजेपी ने पलक्कड़ सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सके थे. अब उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया है.

मेट्रो मैन श्रीधरन (फाइल फोटो) मेट्रो मैन श्रीधरन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • केरल,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से लड़ा था चुनाव
  • 'मेरी उम्र 90 साल हुई, मैं कभी भी राजनेता नहीं था'

केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मेट्रो मैन श्रीधरन (Metro Man Sreedharan) ने गुरुवार को राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव में हुई अपनी हार से सबक लिया है. मेट्रो मैन श्रीधरन ने मलप्पुरम में घोषणा करते हुए कहा कि मैं कभी भी नेता नहीं था.

Advertisement

बता दें कि मेट्रो को स्वरूप देने वाले श्रीधरन तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्हें बीजेपी ने पलक्कड़ सीट से मैदान में उतारा था. हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सके थे. मसलन, गुरुवार को उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया है.

श्रीधरन ने कहा कि मेरी उम्र अब 90 साल हो गई है. ऐसे में राजनीति में करियर बनाना या इसे आगे भी जारी रखना काफी खतरनाक है. लिहाजा राजनीति में रहना मेरा सपना नहीं हैं.

श्रीधरन ने संन्यास लेते हुए कहा कि मुझे अपनी जमीन की सेवा के लिए राजनीति की जरूरत नहीं है. मैं पहले से ही तीन ट्रस्टों के माध्यम से ऐसा करता हूं. बेहतर है कि अब मुझे राजनीति को छोड़ देना चाहिए.

(इनपुट-रिक्शन)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement