Advertisement

ओडिशाः सभी पार्टियों के MLA's ने की सैलरी और भत्ते बढ़ाने की मांग, कहा- खर्चे पूरे नहीं हो रहे

ओडिशा में वेतन वृद्धि की मांग पर सभी पार्टियों के विधायक एकमत नजर आए. विधानसभा में विधायकों ने कहा कि महंगाई की तुलना में MLA का वेतन बहुत कम है. हालांकि विधायकों को हर महीने लगभग एक लाख रुपये मिलते हैं. जबकि एक शोध से पता चला है कि राज्य में 147 सदस्यीय विधानसभा में से 95 विधायक करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक है.

सभी विधायकों ने ओडिशा विधानसभा में शून्यकाल में वेतन वृद्धि का मुद्दा उठाया सभी विधायकों ने ओडिशा विधानसभा में शून्यकाल में वेतन वृद्धि का मुद्दा उठाया
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • वैचारिक मतभेद भुलाकर एकमत हुए विधायक
  • कहा-पिछले 5 साल से नहीं हुई वेतन में बढ़ोत्तरी

महंगाई की मार सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि राजनेताओं पर भी पड़ रही है.इसलिए ओडिशा में वैचारिक मतभेद भुलाकर सभी पार्टियों के नेता इस मुद्दे पर एकजुट नजर आए. सत्तारूढ़ बीजेडी, विपक्षी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान वेतन और यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया.

विधायकों ने बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए कहा कि खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं. इसलिए वेतन और पेंशन में संशोधन किया जाए. शून्यकाल के दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा के मुख्य सचेतक मोहन मांझी ने बताया कि अधिकांश वस्तुओं की लागत में वृद्धि हुई है, जबकि विधायकों के वेतन और भत्ते में 5 साल से बढ़ोतरी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आखिरी बार 23 सितंबर 2017 को वृद्धि हुई थी. मोहन मांझी ने बताया कि बढ़ती महंगाई की तुलना में एक विधायक का वेतन बहुत कम है.

Advertisement

सभी विधायकों ने दिया समर्थन

मांझी ने कहा कि ओडिशा के विधायकों का वेतन कई अन्य राज्यों की तुलना में बहुत कम है. उन्होंने विधायकों के वेतन और यात्रा भत्ते में वृद्धि की मांग की. वहीं सत्तारूढ़ दल के विधायक अमर प्रसाद सत्पथी और कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद बहिनीपति सहित अन्य विधायकों ने मांझी को अपना समर्थन दिया.

वेतन वृद्धि की मांग को बताया जायज
 

सत्पथी ने कहा कि वेतन वृद्धि की मांग जायज है, क्योंकि बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों के वेतन में समय-समय पर संशोधन किया जाता है. वहीं, रायगडा से निर्दलीय विधायक मकरंदा मुदुली ने भी विधायकों का वेतन बढ़ाने की मांग की.

वेतन बढ़ाने के लिए दिया ये तर्क
 

इसी तरह कांग्रेस की तारा प्रसाद बहिनीपति ने भी विधायकों का वेतन बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि विधायकों को कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होना पड़ता है, जिसमें भारी खर्च होता है. इसलिए विधायकों का वेतन बढ़ाना चाहिए. अध्यक्ष बिक्रम केशरी अरुखा ने सरकार से मांग पर विचार करने का अनुरोध किया है.

Advertisement

हर महीने विधायकों को मिलती है इतनी सैलरी

विधायकों को प्रतिमाह लगभग एक लाख रुपये मिलता है. इसमें 35,000 रुपये वेतन और 65,000 रुपये भत्ते के रूप में मिलते हैं. जबकि सत्र में शामिल होने पर यात्रा प्रतिपूर्ति के अलावा 1500 रुपये प्रतिदिन का दैनिक भत्ता अलग से मिलता है. जो कि प्रतिमाह मिलने वाले एक लाख रुपये में शामिल नहीं है.

147 विधायकों में से 95 MLA करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के हालिया शोध से पता चला है कि राज्य में 147 सदस्यीय विधानसभा में से 95 विधायक करोड़पति हैं, जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से अधिक है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement