Advertisement

6 बार के सांसद, कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता, महाराजगंज की सियासत में पकड़, जानिए कौन हैं मोदी के नये मंत्री पंकज चौधरी

पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पंकज चौधरी (BJP MP Pankaj Choudhary) छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. चौधरी महाराजगंज (Maharajganj) से सांसद हैं. आइए जानते हैं पंकज चौधरी के बारे में.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पंकज चौधरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पंकज चौधरी
अमितेश त्रिपाठी
  • महाराजगंज ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • सांसद पंकज चौधरी मोदी कैबिनेट में शामिल
  • केंद्र में राज्यमंत्री बनाए गए चौधरी
  • 1991 में पहली बार सांसद चुने गए थे चौधरी

मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हो चुका है. इस कैबिनेट विस्तार में यूपी से सांसद पंकज चौधरी को भी जगह मिली है. बुधवार को वह केंद्र में राज्यमंत्री बने. पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल पंकज चौधरी (BJP MP Pankaj Choudhary) छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. चौधरी महाराजगंज (Maharajganj) से सांसद हैं. आइए जानते हैं पंकज चौधरी के बारे में.. 

Advertisement

छह बार के सांसद हैं पंकज चौधरी 

मोदी केबिनेट में शामिल पंकज चौधरी पूर्वांचल के महराजगंज संसदीय सीट से छह बार सांसद रह चुके हैं. सियासत में शालीन छवि के लिए मशहूर पंकज चौधरी गोरखपुर नगर निगम में पार्षद से अपने राजनीति का सफर वर्ष 1989 में शुरू किया था. वह उप महापौर रह चुके हैं. वर्ष 1991 में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति में सद्स्य के रूप में शामिल हुए. वहीं से सियासत में कद बढ़ना शुरू हुआ. 

1991 में पहली बार सांसद चुने गए थे चौधरी

दसवीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें महराजगंज संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया. पहली बार में ही वह चुनाव जीत गए. इस जीत के साथ उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई. लेकिन 13वीं लोकसभा में चुनाव हार गए. हालांकि, चौदहवीं लोकसभा में जनता का भरोसा जीतने में वह फिर से कामयाब हुए और सांसद चुन लिए गए. 

Advertisement

पंद्रहवी लोकसभा में फिर उनको हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस असफलता को पंकज चौधरी ने अपने ऊपर हावी नही होने दिया और जनता के बीच बने रहे. इसके बाद 16वीं व 17वीं लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. 

गोरखपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं पंकज चौधरी

गोरखपुर घंटाघर के हरिवंश गली शेखपुर के रहने वाले पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 में भगवती प्रसाद चौधरी के घर हुआ था. चौधरी गोरखपुर विश्व विद्यालय से स्नातक हैं. परिवार में पत्नी भाग्यश्री, बेटा रोहन चौधरी व एक बेटी भी है. 

बेटी की शादी के रस्म के दौरान मंत्री बनने का आया बुलावा

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से लगातार छठवीं बार संसद पंकज चौधरी की बेटी की शादी बुधवार (7 जुलाई) को थी. शादी दिल्ली से ही होनी थी, पूरा परिवार व रिश्तेदार दिल्ली स्थित आवास पर मौजूद थे. शादी के एक दिन पहले वैवाहिक रस्म को पूरा कराने के लिए चौधरी पूजा की वेदी पर बैठे थे, उसी दौरान मंत्री बनने का फोन आया. रस्म पूरी करने के बाद वह पीएम आवास रवाना हुए. 

जिले की राजनीति में है पकड़, कुर्मी बिरादरी के हैं बड़े नेता

सांसद पंकज चौधरी क सियासी छवि जिले में शालीन नेता की है. कुर्मी बिरादरी में अच्छी पकड़ के साथ अन्य बिरादरी में भी उनके सोशल इंजीनियरिंग के विरोधी भी कायल हैं. यह उनकी कुशल राजनीतिक सूझबूझ का ही कमाल है कि गोरखपुर से अलग होकर जब महराजगंज जिला बना, तब ही से जिला पंचायत सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है. इसमें सांसद के बड़े भाई प्रदीप चौधरी व मां उज्ज्वला चौधरी अध्यक्ष रह चुकी हैं. आरक्षण बदलने के बाद भी पंकज चौधरी के करीबी व भरोसेमंद ही जिला पंचायत अध्यक्ष बने. 

Advertisement

सांसद पंकज चौधरी का सियासी सफरनामा

* 1989-91 सदस्य, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
* 1990-91 उप महापौर, नगर निगम, गोरखपुर।
* 1990- के बाद सदस्य, कार्य समिति, भारतीय जनता पार्टी।
* 1991- 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए। (पहला कार्यकाल)
* 1991-96 सदस्य, पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति और सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति। 
* 1998-12वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित 
* 2004-14वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित 
* 2014- 16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित 
* 2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement