Advertisement

PM Modi Cabinet Ministers List: अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह, अनुप्रिया पटेल, कुमारस्वामी... मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट

Modi Cabinet Ministers List: नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह बनाने वाले संभावित सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला जारी है. अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है.

नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के संभावित चेहरे. नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट के संभावित चेहरे.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

PM Modi Cabinet Ministers List: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.

सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग  पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. आइए आपको बताते हैं कि अब तक कितने सांसदों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन गया है.

Advertisement

इन्हें जा चुका है फोन

सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी     बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया     बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल     बीजेपी
रक्षा खडसे     बीजेपी
जितेंद्र सिंह     बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर      बीजेपी
मनसुख मंडाविया     बीजेपी
अश्विनी वैष्णव     बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
बीएल वर्मा  बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल बीजेपी
पंकज चौधरी     बीजेपी
सुरेश गोपी     बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपी बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा  बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
प्रताप राव जाधव   शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर     जेडीयू
ललन सिंह     जेडीयू
मोहन नायडू     टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान     एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी     HAM
जयंत चौधरी     आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई

मंत्री परिषद के सदस्यों से मिलेंगे मोदी

Advertisement

नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा, उस वक्त राजधानी दिल्ली और राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा का अभेद्य चक्र बना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement