पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है. इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही उसे चर्चा करनी है.
कैबिनेट ने आज Deposit insurance and credit Gurantee corporation (amendment) bill,2021 को मंजूरी दे दी. इस बिल को संसद के मॉनसून सत्र में रखा जाएगा. इस संशोधन से खाताधारकों और निवेशकों के पैसे की सुरक्षा मिलेगी. वहीं, Limited Liability Partnership (amendment )bill 2021 को भी मंजूरी मिल गई है, जो व्यापार में छोटी-छोटी गलतियों के गैर अपराधीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाएगा.
राज्यसभा में TMC की सांसद शांता छेत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वो बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
4 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
3 बजे से लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
राज्यसभा से किशोर न्याय संशोधन विधेयक, 2021 (Juvenile justice amendment bill) पास हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे पेश किया. इस विधेयक के पास होने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
मोदी सरकार लोकसभा में पेपर फाड़ने वाले विपक्ष के दस सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखेगी. आज सुबह हंगामा करने वाले इन सांसदों के खिलाफ कार्यवाही का मूड सरकार बना चुकी है. इन्होंने सदन में पेपर फाड़कर उड़ाए थे.
juvenile justice बिल को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि ये बच्चों की सेफ्टी के लिए लाया गया है. लाखों बच्चों की जिंदगी का सवाल है, जो इसके तहत सुरक्षित होगी. ये एक गंभीर मसौदा है जिस पर विपक्ष को भी ध्यान देना चाहिए. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी juvenile justice (amendment) bill पर जवाब दे रही हैं. वहीं, विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
2 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
राहुल गांधी ने कहा कि आखिर सरकार इस मुद्दे पर क्यों चर्चा नहीं करना चाह रही है. ये आईटी मिनिस्ट्री का मामला नहीं है. हम सदन बाधित नहीं कर रहे हैं, हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वहीं, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार कह रही है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, फिर क्यों वो चर्चा से भाग रही? मंत्री के बयान पर क्या चर्चा होती है. इस पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. ये पहली बार नहीं हुआ है. हम इनके साथ काम कर चुके हैं. खैर ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए.
विजय चौक पर विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि आज हमें इसलिए आना पड़ा कि क्योंकि हमारी आवाज दबाई जा रही है. हमारा एक सवाल है कि क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस खरीदा हां या ना, क्या सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल किया हां, या ना. सरकार ने कहा है कि पेगासस पर चर्चा नहीं होगी. सरकार पेगासस का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया है. ये जो हथियार है ये लोकतंत्र के खिलाफ है. ये किसी की प्राइवेसी का मामला नहीं है.
विपक्षी दलों के नेता दोपहर 1.15 बजे विजय चौक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि संसद में आज पार्टियों ने अपने प्रश्नों को रखा, लेकिन कांग्रेस और TMC सांसदों ने सदन के स्पीकर पर कागज फेंके. संसद में मौजूदा अधिकारियों के ऊपर भी वे चढ़े. यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मसार करने की घटना है. लोकतंत्र में विरोध की मर्यादा है, मगर आज Congress और TMC के सांसदों ने सदन में सारी मर्यादों को तार-तार करने का काम किया है
विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी का संबोधन टल गया है.
लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शशि थरूर को आईटी कमेटी के चेयरमैन पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने शशि थरूर पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि जब तक थरूर नहीं हटाए जाते तब तक हम मीटिंग में नहीं जाएंगे. लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
12 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है, लेकिन विपक्षी का हंगामा जारी है.
लोकसभा में पेगासस कांड की जांच को लेकर 'खेला होबे' के नारे लग रहे हैं.
विपक्षी पार्टियों द्वारा सदन में पेगासस मामले पर चर्चा की मांग पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष ने सदन में चर्चा के लिए तीन विषय(कोविड, किसानों का आंदोलन, बढ़ती महंगाई) तय किए थे। पहले इन तीन विषयों को पूरा होने दीजिए.
प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा हो रहा है. इधर, विपक्ष दलों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. इसको लेकर 10 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा, जिस पर राहुल गांधी का भी हस्ताक्षर होगा. बताया जा रहा है कि अभी तक विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था, लेकिन इस बैठक के बाद एक साथ पेगासस के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है.
विपक्षी दलों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
दोनों सदन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई है. पेगासस प्रकरण को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से नारेबाजी की जा रही है.
INC, DMK, NCP, SS, RJD, SP, CPIM, CPI, NC, AAP, IUML, RSP, KCM, VCK
प्रधानमंत्री की कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल मौजूद हैं. इसमें संसद की रणनीति पर चर्चा हो रही है.
कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि ये विपक्ष और खासतौर से कांग्रेस पार्टी की अनुभवहीनता को दिखाता है. कृषि कानून दोनों सदन में बहुमत से पारित हुआ है. एक कानून पारित करने के बाद आप उसे वापस लेंगे या नहीं लेंगे, इसे आप बंदूक रख कर नहीं करा सकते. लोकतंत्र है और अगर हमने गलती की है तो जनता देख रही है. नए कृषि कानून आने के बाद भी चुनाव हुए हैं. असम में चुनाव हुए, पश्चिम बंगाल में हम 3 से 77 तक पहुंचे. पुडुचेरी में हम जीतकर आये हैं, तमिलनाडु में पहली बार हमारा खाता खुला है. ये दिखाता है कि लोगों ने माना है कि ये नए कृषि कानून अच्छे हैं और किसानों के लिए फायदेमंद हैं. (इनपुट- अशोक सिंघल)
बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों सदनों में कई मुद्दों पर भविष्य की कार्यवाही के लिए बैठक की है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे संसद में सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, ताकि दोनों सदनों में भविष्य की कार्रवाही की रूपरेखा तैयार की जा सके.
आज सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सदन चले और वहां पेगासस मामले पर चर्चा हो. पेगासस मामले की जांच कई देशों में हो रही हैं तो भाजपा इसकी जांच अपने देश में क्यों नहीं कर रही है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इसकी जांच करवानी चाहिए.
पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के तेवर तीखे हैं, जिसके चलते अब तक संसद की कार्यवाही बाधित रही है. इस मामले में विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं. वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही उसे चर्चा करनी है.
आज मॉनसून सत्र का 8वां दिन है. अब तक दोनों सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते ढंग से नहीं चल पाई है. आज भी हंगामे के आसार हैं. पेगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन और कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलवार बना हुआ है