Advertisement

पब्लिक की नजर में क्या हैं मोदी सरकार की सबसे बड़ी खूबियां? कहां खा रही मात? 

आजतक ने देश का मिजाज टटोलने की एक कोशिश की है. मूड ऑफ द नेशन में हमने जनता से मोदी सरकार की खामियों को लेकर सवाल किया. हमने जनता से जानना चाहा कि मोदी सरकार आगामी चुनावों से पहले कहां मात खा रही है. यह इंडिया टुडे सी-वोटर का सर्वे है जो कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. ऐसे में आजतक ने देश का मिजाज टटोलने की एक कोशिश की है. मूड ऑफ द नेशन में हमने जनता से मोदी सरकार की खामियों को लेकर सवाल किया. हमने जनता से जानना चाहा कि मोदी सरकार आगामी चुनावों से पहले कहां मात खा रही है. यह इंडिया टुडे सी-वोटर का सर्वे है जो कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. इसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय रखी. 

Advertisement

इस सर्वे के दौरान जनता से अलग-अलग समय पर एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर सवाल किए गए. हमने जनता से जानना चाहा कि NDA सरकार कैसा प्रदर्शन कर रही है. तो अगस्त 2020 में 72 फीसदी जनता सरकार के काम से खुश थी तो 9 फीसदी जनता सरकार के काम से नाराज थी.  

यही सवाल जब जनवरी 2021 में जनता से किया गया तो 66% लोगों ने सरकार के काम के प्रति सहमति जताई तो वहीं 11 फीसदी लोग NDA सरकार के कामकाज से नाखुश थे. इस सवाल को जब अगस्त 2021 में फिर पूछा गया तो 55 फीसदी लोग NDA सरकार के काम से खुश थे तो वहीं 17 फीसदी लोग जनता के काम से नाराज थे.  

देश का मिजाजः सर्वे के पूरे नतीजे जानने के लिए सबस्क्राइब करें इंडिया टुडे मैग्जीन, क्लिक करे

वहीं जनवरी 2022 में 59 फीसदी लोग एनडीए सरकार के काम से संतुष्ट दिखे, तो 26 फीसदी लोग सरकार के काम से नाखुश थे. इसके बाद अगस्त 2022 में फिर सरकार के कामकाज को लेकर जनता से सवाल किए गए तो 56 फीसदी लोगों ने खुशी जताई जबकि 32 फीसदी लोग सरकार के काम से नाराज थे.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- राहुल की कितनी बदली छवि? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का क्या असर? जानें देश का मिजाज

इसी सवाल को फिर जनवरी 2023 में जनता से पूछा गया तो 67 फीसदी लोग सरकार के काम से खुश थे तो 18 फीसदी लोग सरकार के काम से नाराज थे. इसके बाद फाइनल राउंड में अगस्त 2023 में जनता से सवाल किए गए. इस दौरान 59 फीसदी लोग एनडीए सरकार के कामकाज से खुश दिखे तो 19 फीसदी लोग नाराज रहे.  

     

AUG   

2020  

JAN   

2021  

AUG   

2021  

JAN   

2022  

AUG   

2022  

JAN   

2023  

AUG  

2023  

संतुष्ट  

72%  

66%  

53%  

59%  

56%  

67%  

59%  

असंतुष्ट    

9%  

11%  

17%  

26%  

32%  

18%  

19%

कह नहीं सकते 12% 23% 30% 15% 12% 15% 22%

NDA सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी क्या? 

इस सर्वे के दौरान हमने जनता से NDA सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी को लेकर सवाल किया. 21 फीसदी लोगों ने कहा कि कोविड-19 का बेहतर मैनेजमेंट हुआ. 13 फीसदी लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चल रही है. 12 फीसदी लोग धारा 370 के हटने को सबसे बड़ा अचीवमेंट मान रहे हैं.   

Advertisement

क्या है NDA सरकार का फेलियर  

इस सर्वे के दौरान हमने जनता से NDA सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी या फेलियर को लेकर सवाल किया.  25 फीसदी लोगों ने कीमतों में उछाल (महंगाई) को सरकार की नाकामयाबी बताया. 17% लोगों ने बेरोजगारी को सरकार का फेलियर बताया. 12%    लोगों ने आर्थिक ग्रोथ को फेलियर बताया.  

देश में सबसे अहम मुद्दे क्या? 

सर्वे में जब लोगों से सबसे अहम मुद्दों को लेकर सवाल किया गया तो 24 फीसदी लोगों ने कीमतों में बढ़ोतरी को अहम मुद्दा माना. वहीं 24 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बेरोजगारी को मुद्दा माना. इसके अलावा 8 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने गरीबी को अहम मुद्दा माना.   

कीमतों में उछाल  

24%  

बेरोजगारी 

24%  

गरीबी 

8%

प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी का कैसा प्रदर्शन? 

जनवरी 2021 में 74 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को अच्छा बताया, तो 8 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को खराब बताया. अगस्त 2021 में यही सवाल जब दोबारा किया गया तो 54 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के काम को अच्छा बताया जबकि 16 फीसदी लोगों ने काम को खराब बताया. जनवरी 2022 में 63 फीसदी लोगों ने अच्छा कहा तो 21 फीसदी लोगों ने खराब बताया. अगस्त 2022 में 66 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया तो 26 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के काम को खराब बताया. जनवरी 2023 में 72 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया तो 16 फीसदी ने खराब बताया. अगस्त 2023 में 63 फीसदी लोगों ने अच्छा कहा तो 22 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को खराब बताया.  

Advertisement

कुल मिलाकर कैसा है प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन? 

सभी वर्षों के आंकड़ों को एकसाथ मिलाकर देखें तो 63 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन को अच्छा बताया जबकि 13 फीसदी लोगों ने ठीकठाक कहा. वहीं 22 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन को खराब बताया. 

अच्छा  

63%  

ठीकठाक  

13%  

खराब 

22%  

कह नहीं सकते 2%

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement