Advertisement

बैकलॉग वेकेंसियों पर रिजर्व्ड कैटेगरी के 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भर्ती, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री का बयान

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि बैकलॉग रिजर्व्ड वैकेंसी समेत वेकेंसियां को भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है. एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व चार लाख से ज्यादा बैकलॉग वेकेंसियों को साल 2016 से भरा गया है.

बीजेपी नेता डॉ. जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो) बीजेपी नेता डॉ. जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व चार लाख से ज्यादा बैकलॉग वेकेंसियों को साल 2016 से भरा गया है. उन्होंने ये बातें राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहीं हैं.

उन्होंने अपने उत्तर में कहा, "बैकलॉग रिजर्व्ड वैकेंसी समेत वेकेंसियां को भरने की प्रक्रिया लगातार जारी है. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैकलॉग आरक्षित वैक्नेसियों की पहचान के लिए एक आंतरिक समिति का गठन करें. ऐसी वैकेंसियों के मूल कारणों का अध्ययन करें, ऐसी रिक्तियों को भरने वाले कारकों को हटाने के लिए कदम उठाएं और इन विशेष वेकेंसियां को स्पेशल भर्ती ड्राइव के जरिए भरी जाएं.

Advertisement

'भरे गए 4 लाख से ज्यादा पद'

उन्होंने कहा, "मंत्रालयों/विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2016 से एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के संबंध में 4 लाख से अधिक बैकलॉग आरक्षित वैक्नेसियों को भरा गया है."

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रत्येक मंत्रालय/विभाग को आरक्षण से संबंधित आदेशों और निर्देशों का उचित अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उप सचिव और उससे ऊपर के स्तर के एक अधिकारी को संपर्क अधिकारी के रूप में नामित करने की जरूरत है. इसके अलावा प्रत्येक मंत्रालय/विभाग को कर्तव्यों के निर्वहन में सहायता के लिए संपर्क अधिकारी के सीधे नियंत्रण में एक विशेष आरक्षण सेल स्थापित करने की आवश्यकता है.

मंत्री ने कहा कि वैकेंसियों का विवरण संबंधित मंत्रालय/विभाग के तहत संबंधित सरकारी संगठनों द्वारा रखा जाता है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों को वक्त-वक्त पर खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरने का निर्देश दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement