Advertisement

देश का मिजाज: कोरोना, चीन चुनौती नहीं, आज चुनाव हुए तब भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत

सर्वे में मालूम पड़ता है कि अगर आज लोकसभा के चुनाव होते हैं तो NDA को 321 सीटें मिल सकती हैं. MOTN के साल 2020 के सर्वे से तुलना करें तो NDA को पांच सीटों का फायदा है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिलीं 353 सीटों से ये कम हैं. दूसरी ओर, UPA के खाते में 93 सीटें जाने का अनुमान है.

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • NDA को 321 सीटें मिलने का अनुमान
  • बीजेपी को 291 सीटें मिलने का अनुमान
  • आज भी अपने दम पर सरकार बना सकती है बीजेपी

साल 2020 मोदी सरकार के लिए चुनौतियों से भरा रहा था. एक ओर जहां कोरोना महामारी ने देश को अपनी गिरफ्त में कर रखा था तो वहीं बॉर्डर पर चीन पूरे साल चालाकी दिखाने में जुटा रहा. 2020 की शुरुआत नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन से हुई तो अंत दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन के साथ. 

ऐसी स्थितियों को देखते हुए किसी भी नेता या उसकी सरकार की लोकप्रियता में गिरावट आना तय माना जाता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मोदी सरकार के साथ ऐसा नहीं दिख रहा. इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स मूड ऑफ द नेशन (MOTN) के सर्वे से मालूम पड़ता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी बनी हुई और जनता का साथ उनकी सरकार के साथ बना हुआ है. 

Advertisement

सर्वे में मालूम पड़ता है कि अगर आज लोकसभा के चुनाव होते हैं तो NDA को 321 सीटें मिल सकती हैं. MOTN के साल 2020 के सर्वे से तुलना करें तो NDA को पांच सीटों का फायदा है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिलीं 353 सीटों से ये कम हैं. दूसरी ओर, UPA के खाते में 93 सीटें जाने का अनुमान है.

देखें: आजतक LIVE TV 

किस पार्टी को कितनी सीटें

सर्वे के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 291 सीटें जा सकती हैं. यानी वो आज भी अपने दम पर सरकार बना सकती है. उसके खाते में 37 फीसदी वोट जा सकते हैं. वहीं, कांग्रेस को अपने दम पर 19 फीसदी वोट और 51 सीटें हासिल होती नजर आ रही हैं. 

सर्वे के मुताबिक, सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले यूपीए को 27 फीसदी वोटों के साथ 93 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को अपने दम पर 19 फीसदी वोट और 51 सीटें हासिल होती नजर आ रही हैं. इस तरह से कांग्रेस को 2019 के लोकसभा के चुनाव की तुलना में 1 सीट का नुकसान होने की संभावना है. हालांकि, यूपीए की दो सीटें बढ़ती दिख रही हैं. कांग्रेस को 2019 के लोकसभा चुनाव में 52 सीटें मिली थीं जबकि यूपीए के खाते में 91 सीटें आई थीं. आजतक-कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड सर्वे के मुताबिक, अन्य दलों को 30 फीसदी वोट के साथ 129 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement