Advertisement

1996 में पहली बार सांसद, दो बार CM, अब मोदी 3.0 में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री, जानिए कौन हैं एचडी कुमारस्वामी?

मोदी 3.0 में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं. वे 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2013 से 2014 तक कर्नाटक विधानभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. वे इससे पहले भी लोकसभा के सदस्य रहे हैं.

जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मोदी कैबिनेट में शपथ ली है. जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मोदी कैबिनेट में शपथ ली है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

एनडीए ने देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी मंत्रिमंडल में शामिल चेहरे भी शपथ ले रहे हैं. एनडीए में सहयोगी दलों में शामिल जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के सांसद एचडी कुमारस्वामी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

इस बार एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव जीता. कुमारस्वामी को 851881 वोट मिले. कांग्रेस के वेंकटरामणे गौड़ा (स्टार चंद्रू) को 567261 वोट मिले. कुमारस्वामी ने 284620 वोटों से चुनाव जीता. कुमारस्वामी कर्नाटक के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. वे लोगों के बीच कुमारन्ना के नाम से जाने जाते हैं. 

दो बार कर्नाटक के सीएम रहे हैं कुमारस्वामी

कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं. वे 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2013 से 2014 तक कर्नाटक विधानभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. वे इससे पहले भी लोकसभा के सदस्य रहे हैं. चन्नापटना से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी हैं. अब उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना होगा.

Advertisement

एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर 1951 को हुआ था. वे जनता दल (सेक्युलर) के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. कुमारस्वामी पर 5 आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि, किसी मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं.

भ्रष्टाचार उजागर कर चर्चा में आए थे कुमारस्वामी

कुमारस्वामी उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कर्नाटक में राजनीतिक दलों की कई भ्रष्ट गतिविधियों को उजागर किया था और इस घोटाले से जुड़े ऑडियो और वीडियो सीडी साक्ष्य जारी किए थे. जिसके बाद उन्हें सीडी कुमारा और कुमारन्ना के नाम भी जाना जाता है. 

2018 में कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस किंगमेकर बनकर उभरी थी. कुल 37 सीटें जीतने के बावजूद एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था और कांग्रेस ने सरकार का समर्थन किया था. हालांकि यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल सकी थी.

कैसा रहा कुमारस्वामी का करियर...

एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर, 1959 को हसन जिले के हरदनहल्ली में हुआ था. उन्होंने उसी जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और जयनगर में बेंगलुरु के एमईएस शैक्षिक संस्थान से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने विजया कॉलेज से पीयूसी के बाद जयनगर, बेंगलुरु में नेशनल कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने 1986 में अनीता से विवाह किया, जिनसे उनका एक बेटा निखिल गौड़ा है. 2006 में कुमारस्वामी ने कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से विवाह किया, जिनसे उनकी एक बेटी शमिका के स्वामी है. कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे हैं. उन्होंने फरवरी 2006 से अक्टूबर 2007 तक राज्य के मुख्यमंत्री (कर्नाटक के 18वें मुख्यमंत्री) के रूप में भी कार्य किया है. 

Advertisement

कुमारस्वामी ने 1996 में राजनीति में कदम रखा. वे सबसे पहली बार 11वीं लोकसभा में 1996 में कनकपुरा सीट से चुनकर लोकसभा में आए थे. 2009 में वे दूसरे कार्यकाल के लिए 15वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए थे. अब तक वो 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से आठ बार जीत हासिल की है. 2018 में विधानसभा चुनाव में वो दो सीटों चन्नापट्टना और रामानगरम विधानसभा सीटों से मैदान में उतरे और दोनों ही सीटें उन्होंने जीत ली थी. 2023 में उन्होंने चन्नापटना सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 2024 में उन्होंने मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. राजनीति में आने से पहले कुमारस्वामी फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक थे. 16 मई 2018 को बेंगलुरु में जेडीएस विधायकों की बैठक में एचडी कुमारस्वामी गौड़ा को पार्टी का नेता चुना गया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement