Advertisement

BJP नेता प्रचार में लगे हैं और राहुल गांधी मछली पकड़ रहेः MP के गृहमंत्री का तंज

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एक तरफ बीजेपी के नेता जहां अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तो वहीं राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • बंगाल के सह चुनाव प्रभारी हैं बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा
  • वायरल हो रहा है राहुल गांधी का मछली पकड़ते वीडियो

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव में हार के बाद विपक्ष की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उठाए जाते रहे सवाल को लेकर भी तंज किया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जहां अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं तो वहीं राहुल गांधी मछली पकड़ रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जब नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछा गया कि बीजेपी का इन राज्यों में प्रदर्शन कैसा रहने जा रहा है तो उन्होंने कहा कि अंतर आप खुद ही देख लो. मोदीजी तमिलनाडु में प्रचार कर रहे हैं, अमित शाहजी पश्चिम बंगाल में हैं. नड्डाजी असम में हैं. राजनाथ सिंहजी केरल में प्रचार कर रहे हैं और पप्पू मछली पकड़ रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने  कहा कि फिर कहेंगे कि ईवीएम खराब है. गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी केरल के कोल्लम जिले में मछुआरों के साथ समुद्र में मछली पकड़ने निकल पड़े थे. राहुल गांधी ने यहां मछुआरों से बात भी की और उनके साथ नाव में सवार हो गए. राहुल गांधी का समुद्र में मछुआरों के साथ मछली पकड़ने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि नरोत्तम मिश्रा इन दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सह प्रभारी भी हैं. हाल ही में गोडसे की पूजा करने वाली हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भी नरोत्तम मिश्रा ने गांधी परिवार पर हमला बोला था. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि गोडसे का पुजारी अब करेगा कांग्रेस की सवारी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement