Advertisement

नगालैंड चुनाव: 35 लाख कैश... दो करोड़ की शराब और 20 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नगालैंड चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज है. इस बीच जांच एजेंसियां भी जमीन पर सक्रिय हैं. उनकी तरफ से अब तक 35 लाख कैश, दो करोड़ की शराब जब्त कर ली गई है. 20 करोड़ के ड्रग्स भी पकड़े गए हैं.

नगालैंड चुनाव के दौरान जब्त की गई शराब (फाइल फोटो) नगालैंड चुनाव के दौरान जब्त की गई शराब (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

नगालैंड में चुनावी शंखनाद हो चुका है और यहां पर 27 फरवरी को वोटिंग होने जा रही है. चुनावी प्रचार भी जमीन पर तेज हो गया है और हर दल पूरा दमखम लगाता दिख रहा है. अब जितना दम राजनीतिक दल लगा रहे हैं, उतनी ही मुस्तैद जांच एजेंसियां और पुलिस भी हैं. इसी वजह से चुनाव के तुरंत बाद से इस छोटे से राज्य से अब तक 20 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त कर लिए गए हैं. इसके अलावा 35 लाख कैश, दो करोड़ की शराब भी कब्जे में ली गई है.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि ये आंकड़े 31 जनवरी तक हैं. यानी कि जांच अभी भी हो रही है, पुलिस अलर्ट है और आने वाले दिनों में जब्त वाली प्रक्रिया और ज्यादा जोर पकड़ सकती है. बताया गया है कि जब से नगालैंड में मॉडल कोड को कंडक्ट लागू हुआ है, तब से 20 करोड़ के करीब ड्रग्स जब्त हुए. ये आंकड़ा बड़ा इसलिए है क्योंकि नगालैंड एक छोटा राज्य है जहां पर आबादी भी काफी कम है. लेकिन चुनावी मौसम में यहां भी रोकड़े से लेकर शराब तक, सब जब्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न पुलिस थानों में 2,034 लाइसेंसी बदूंके भी जमा की गई हैं.

वैसे पुलिस के अलावा इस समय नगालैंड में CAPF की 305 कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. वहीं अभी इस समय भी राज्य में 75 कंपनियां जमीन सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. नगालैंड की राजनीति की बात करें तो इस समय वहां पर अजीब स्थिति बनी हुई है. कोई भी विपक्ष नहीं है और सभी सरकार का हिस्सा चल रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीपीपी और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. एनडीपीपी ने 17 सीटें जीती थीं तो बीजेपी के खाते में 12 सीटें गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement