Advertisement

उद्धव सरकार पर नारायण राणे का निशाना, बोले- BMC का इस्तेमाल कर रही है शिवसेना

साल 2017 में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने बंगले में अवैध निर्माण की शिकायत की थी. इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना बीएमसी का इस्तेमाल कर रही है.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
मुस्तफा शेख
  • मुंबई ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • नारायण राणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले
  • दिशा सालियान की हत्या हुई है: राणे

शिवसेना और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बीच विवाद खत्म नहीं हो रहा है. नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि उन्हें पता चला है कि बीएमसी की टीम ने उनके बंगले पर नोटिस चस्पा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मैं इस घर में पिछले 13-14 साल से रह रहा हूं. मेरे पास बीएमसी का ओसी और बीसीसी सर्टिफिकेट है. उसके बाद मैंने एक इंच भी नहीं बनाया. यहां सिर्फ 8 लोग रहते हैं. ये पूरी तरह से आवासीय भवन है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि शिवसेना बीएमसी का इस्तेमाल कर रही है. बालासाहेब ने मराठी मानुष के लिए शिवसेना की शुरुआत की. अब शिवसेना मराठी मानुष से पीछे है. ठाकरे परिवार ने मातोश्री का निर्माण कराया है और पैसे देकर अवैध निर्माण को नियमित किया है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर दिशा सालियान पर राणे ने कहा कि उसके साथ रेप और हत्या कर दी गई.

मुंबई येथील पत्रकार परिषदेतून लाईव्ह https://t.co/ggx1cVEW8e

— Narayan Rane (@MeNarayanRane) February 19, 2022

उद्धव ठाकरे को लेकर राणे ने कहा कि मैं किसी के स्वास्थ्य पर नहीं बोलूंगा. लेकिन अगर कोई और होता तो वो इस्तीफा दे देता. बता दें कि साल 2017 में एक आरटीआई कार्यकर्ता ने बंगले में अवैध निर्माण की शिकायत की थी. इसी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले शिवसेना के नेता विनायक राउस ने केंद्रीय मंत्री राणे पर निशाना साधा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement