
National Herald Case Updates: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले में आज ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. राहुल-सोनिया को मिले नोटिस के विरोध में कांग्रेस ने आज अलग-अलग जगह 'सत्याग्रह' नाम से प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई बड़े नेता, सीएम, पूर्व सीएम और कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए. बाद में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) इनसे मिलने थाने भी पहुंचीं.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. यहां केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से उन्होंने बातचीत की.
कांग्रेस ने पहले बताया था कि केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत के साथ-साथ अधीर रंजन चौधरी (नेता विपक्ष, लोकसभा), शक्ति सिंह गोहिल, अनिल कुमार (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष) को भी तुगलक रोड थाने में लेकर जाया गया है.
गा रहे 'रघुपति राघव राजा राम'
तुगलक रोड थाने में कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं को हिरासत में रखा गया है. इसमें हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल आदि भी शामिल हैं. यहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस नेता यहां 'रघुपति राघव राजा राम' गाना गाते दिखे.
यह भी पढ़ें - National herald case: ED के सवालों का कैसे दें जवाब? रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी को दिए थे टिप्स
नेशनल हेराल्ड केस: राहुल से पूछे जा रहे 8 सवाल
राहुल गांधी आज ईडी के सामने पेश हुए हैं. उनसे प्रवर्तन निदेशालय के तीन अफसर 8 मुख्य सवाल पूछेंगे. इनके जवाब राहुल से लिखित में लिये जाएंगे. राहुल से पूछे जा रहे ये सवाल -
-आपकी AJL में क्या पॉजिशन थी?
- आपकी यंग इंडिया में क्या भूमिका है?
- आपके नाम पर शेयर क्यों हैं?
- क्या आपने शेयर होल्डर्स के साथ पहले कभी मीटिंग की, अगर नहीं , तो क्यों?
- कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया?
- कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी?
- क्या आप कांग्रेस द्वारा दिए गए लोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
- क्या आप AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
राहुल के साथ थे हजारों कार्यकर्ता
राहुल गांधी सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े. बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया. राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर से बाहर आ गईं.
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी के मुताबिक यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.