Rahul Gandhi News Updates: नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) के मामले में राहुल गांधी (rahul gandhi) से आज पूछताछ हो रही है. इसके लिए वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे हैं. उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम भी पहुंचा था. सभी को ईडी ऑफिस से करीब एक किलोमीटर पहले रोक लिया गया था.
कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है.
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे थे. उनसे करीब साढ़े आठ घंटे सवाल-जवाब हुए, फिर राहुल वहां से चले गए. लेकिन सवाल-जवाब का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. उन्हें एक बार फिर ईडी के सामने पेश होना है.
राहुल गांधी से पूछताछ का सिलसिला समाप्त हो गया है. साढ़े आठ घंटे बाद सवाल-जवाब का सिलसिला खत्म हुआ है. अब किसी भी वक्त कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर से बाहर निकल सकते हैं. पहले राउंड में उनसे तीन घंटे की पूछताछ हुई थी और बाद में पांच घंटे लगातार सवाल-जवाब हुए.
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम चोटिल हो गए हैं. राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने गए चिदंबरम का सामना पुलिस से भी हुआ था. अब पी चिदंबरम बता रहे हैं कि उन्हें हेयर लाइन फ्रैक्चर हो सकता है. डॉक्टरों को वे दिखा चुके हैं और उन्हीं की तरफ से ये आशंका जाहिर की गई है.
दूसरे राउंड में राहुल गांधी से साढ़े चार घंटे की पूछताछ हो चुकी है. अभी भी वे ईडी दफ्तर से बाहर नहीं निकले हैं और सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. पहले राउंड में भी उनसे तीन घंटे की पूछताछ हुई थी. ऐसे में अभी तक वे साढ़े घंटों से ईडी दफ्तर में मौजूद हैं.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. वे लिखते हैं कि सारा दिन बीत गया, हमला जारी है. निशाना बना कर कांग्रेस संगठन महासचिव, श्री के.सी.वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया. सांसद , शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया. हज़ारों जेलों में बंद हैं. प्रजातंत्र को रौंदा गया है. देश मोदी सरकार को माफ़ नहीं करेगा.
राहुल गांधी से जब से ईडी की पूछताछ शुरू हुई है, कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई में ऐसे ही प्रदर्शन कर रहे 75 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था. वो सभी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ईडी दफ्तर तक प्रदर्शन कर रहे थे. ये अलग बात है कि कुछ देर बाद ही सभी को छोड़ दिया गया.
राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था. अब उन्हीं नेताओं से मिलने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम अशोक गहलोत तुगलक रोड पहुंचे हैं. पुलिस उन्हें मिलने देती है या नहीं, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. दूसरी तरफ राहुल गांधी से दोपहर चार बजे से ईडी की पूछताछ जारी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि ये जो प्रैक्टिस करते हैं, कर्मकांड करते हैं, गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओ, जनता इस ढोंग को समझ चुकी है. सच यह है कि, आपने गड़बड़ की, भ्रष्टाचार किया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो, आप दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हो.
लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी फिर सवालों का सामना करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. उन्हें कुछ देर का लंच ब्रेक दिया गया था जिस समय में उन्होंने सोनिया गांधी से अस्पताल में मुलाकात की. अब फिर वे दफ्तर पहुंच गए हैं.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राहुल गंगाराम अस्पताल से बाहर निकल गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि वे एक बार फिर ईडी दफ्तर जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि उनसे एक बार फिर ईडी पूछताछ कर सकती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED से पूछताछ के बाद अपने आवास पहुंचे, यहां से निकलकर वो दिल्ली के गंगाराम अस्पताल पहुंचे. इस अस्पताल में सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है. राहुल गांधी यहां अपनी मां से मुलाकात करेंगे.
राहुल गांधी से पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है. अभी वह लंच के लिए बाहर गए हैं. उनको लंच के बाद दोबारा आना है.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर से निकल गए हैं. उनसे करीब तीन घंटे पूछताछ चली है.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दी है. इसमें लिखवाया गया है कि पुलिस के एक्शन में उनको चोट लगी है. इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहीं. फिलहाल प्रियंका गांधी थाने से चली गई हैं.
ईडी नोटिस के खिलाफ चंडीगढ़ में भी प्रदर्शन हुआ. वहां कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए हैं.
राहुल गांधी की ईडी दफ्तर में पेशी और कांग्रेस के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह बोलीं कि देश की राजधानी में भ्रष्टाचार के समर्थन में आंदोलन हो रहा है, जो जेल से बेल पर है उन्होंने अपने समर्थकों और नेताओं को आह्वान किया है कि आओ दिल्ली को घेरो. एक जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा.
ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी का dotex merchandise pvt ltd से क्या संबंध है जो हवाला का काम करती है और एजेंसी के निशाने पर है. ईरानी ने आरोप लगाया कि dotex merchandise Pvt Ltd का सम्बंध उन कम्पनी से है जिसका मालिकाना हक़ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मिसेज़ वाड्रा से है. कहा गया कि 2019 में हाई कोर्ट ने भी इस कम्पनी के कारोबार पर गम्भीर सवाल उठाए थे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ईडी दफ्तर से निकल चुकी हैं. वह राहुल के साथ ईडी दफ्तर के अंदर गई थीं. अब राहुल से पूछताछ चल रही है.
तीन अफसर, सच की शपथ... राहुल गांधी से हो रही ED की पूछताछ की डीटेल्स
ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हिरासत में लिये जा चुके हैं. कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत आदि को भी हिरासत में लिया गया.
राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज होगा. तीन अफसर उनसे पूछताछ करेंगे. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल से सवाल पूछेंगे. वहीं दूसरा अफसर राहुल के बयान को टाइप करेगा. वहीं डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अफसर सवालों को सुपरवाइज करेंगे.
ईडी ऐसे सवाल-जवाब से पहले शपथ भी दिलवाती है, कि जो भी कहा जाएगा वह सच होगा. राहुल से भी ऐसी शपथ दिलाई जाएगी.
ईडी मुख्यालय के पास जो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, उनको अब उठाया जा रहा है. इसमें से कुछ को हिरासत में भी लिया जा रहा है.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. जिस गाड़ी में राहुल प्रियंका के साथ थे, वह गाड़ी ईडी दफ्तर के अंदर पहुंच गई है. कार्यकर्ताओं को करीब एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग करके रोक लिया गया है.
राहुल गांधी ईडी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं. वह पैदल ही कांग्रेस दफ्तर से ईडी दफ्तर तक जाएंगे. उनके साथ हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. यहां रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से ईडी दफ्तर तक जाएंगे. अगर हमको रोकेंगे तो गिरफ्तारी देंगे.
राहुल गांधी की पेशी से पहले प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, पुलिस की बैरिकेड, ED की गीदड़ भभकियां, लाठी-वाटर कैनन सच्चाई की आंधी को नहीं रोक सकते. सच्चाई की बुलंद आवाज का नाम है राहुल गांधी.
राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. वे यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे ईडी दफ्तर के लिए रवाना होंगे. प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद हैं.
ईडी में पेशी से पहले प्रियंका गांधी राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं हैं. उधर, कांग्रेस दफ्तर में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कार्यकर्ता 'मैं भी राहुल', झुकेंगे नहीं, जैसे नारे भी लगा रहे हैं.
कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, जब-जब भाजपा और मोदी डरते हैं वे पुलिस को आगे करते हैं. आगे हम जनता की लड़ाई लड़ेंगे. ये केस है ही नहीं, उन्होंने पूछा कि कोई FIR है क्या? यह केस तो मोदी सरकार ने 2014 में शुरू किया और उन्हीं की सरकार ने बिना कोई प्रमाण मिले केस को समाप्त कर दिया.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में क्या गलत है?
राहुल की पेशी से पहले कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट किये गए हैं. लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन को हाउस अरेस्ट किया गया. दिल्ली में अलका लांबा को घर के बाहर पुलिस ने रोका है.
इस बीच रोबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट ली है. रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी की ईडी की पेशी को लेकर कहा कि राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे और सत्य की जीत होगी. वाड्रा बोले कि मैं प्रवर्तन निदेशालय के साथ 15 बार समन और यात्राओं के माध्यम से गया हूं और हर सवाल का जवाब दिया है। मुझे विश्वास है कि सत्य की जीत होगी.
पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस आज देशभर में सत्याग्रह मार्च कर रही है. दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं, क्योंकि अब उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है.
रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि राहुल गांधी और बाकी नेता शांतिपूर्वक ढंग से ईडी ऑफिस की तरफ मार्च करेंगे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस सत्याग्रह की इजाजत नहीं दी है.
राहुल के सपोर्ट में एक कार्यकर्ता रावण के भेष में पहुंचा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 'रावण' का रोल अदा कर रही है. हम उनको बताना चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे राम हैं. जबतक राहुल ईडी ऑफिस से नहीं निकलेंगे तबतक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती से पता चलता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई है.
सुरजेवाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में शांतिप्रिय व गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह की मार्च तो निकलेगी ही. न इसे अंग्रेज दबा पाए और न ही उस समय अंग्रेजों के मुखबिर बने आज के सत्ताधारी हुक्मरान दबा पाएंगे. हम दृढ़ता से, शांतिप्रिय तरीके से बीजेपी के ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’ के कार्यालय जाएंगे, तथा उनकी ‘झूठ की अदालत’ में सत्य पर आधारित हर सवाल का जवाब भी देंगे. यही हमारा संकल्प है, और यही गांधी का रास्ता.
सुरजेवाला ने कहा कि आज फिर एक गांधीवादी ‘सत्याग्रह’ का आगाज होगा. वह बोले कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को झुकाने के लिए पीएम मोदी पिछले 8 साल से एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस का हर नेता व कार्यकर्ता देश के साधारण व्यक्ति, मध्यम वर्ग, गरीब और दलित की आवाज उठाने के अपने कर्तव्य पर अडिग हैं. हम लोकतंत्र के सिपाही हैं और संविधान के रखवाले. हम न डरेंगे और न झुकेंगे और हर भाजपाई हथकंडे को विफल करेंगे.
सुरजेवाला बोले कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136 साल से इस देश के हर व्यक्ति की आवाज है. हम उस गांधी के वंशज हैं, जिन्होंने निहत्थे रहकर देश की जनता की ताकत के बल पर दुनिया की सबसे बड़ी तानाशाही ताकत को हिंदुस्तान छोड़कर भागने पर विवश कर दिया था.
उन्होंने कहा कि जब नेशनल हेराल्ड अखबार ( और उसकी मालिक 1937 में बनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) पर कर्ज का गंभीर संकट आया, और समाचार पत्र को चलाने के लिए कठोर परिश्रम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा था, तब कांग्रेस पार्टी ने साल 2002 से 2011 तक दस वर्षों में 90 करोड़ रुपया इस संस्थान को देकर देश की विरासत को बचाने का काम किया.
नेशनल हेराल्ड मामले में आज राहुल गांधी के ED के सामने पेशी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव का भी बयान आया. वह बोले कि कांग्रेस नेता एकजुट रहेंगे. पुलिस का इस्तेमाल अलग मकसद के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम अपने काम को आगे बढ़ाते रहेंगे.
दिल्ली में मौजूद कांग्रेस के मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सभी राहुल के सपोर्ट में नारेबाजी कर रहे हैं.
राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि तानाशाह कान खोलकर सुने ले-
ये गांधी का वंशज है
इसे रोक नहीं तुम पाओगे
सच की इस लड़ाई में
राहुल से जीत नहीं तुम पाओगे.
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने लिखा कि कांग्रेस पहले ALL INDIA CORRUPT COMMITTEE थी, अब यह ALL INDIA CONFRONTATIONAL COMMITTEE (अखिल भारतीय संघर्ष समिति) बन गई है. जो कि सत्याग्रह नहीं स्कैमाग्रह कर रही है. लिखा कि जब कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो नौटंकी क्यों की जा रही है.
ED दफ्तर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. ईडी दफ्तर जाने वाले तमाम रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई है. दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर भी वहां मौजूद हैं.
कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती है.