Advertisement

नवीन पटनायक के करीबी पूर्व IAS वीके पांडियन नहीं लड़ेंगे चुनाव, बताया BJD में क्या होगी उनकी भूमिका

वीके पांडियन को सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ 5टी (परिवर्तन पहल) और नबीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था.

पूर्व आईएएस वीके पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी हैं. पूर्व आईएएस वीके पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी हैं.
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

सभी अटकलों को समाप्त करते हुए बीजू जनता दल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी कार्तिकेयन पांडियन, दोनों ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पूर्व आईएएस अधिकारी के 2024 में लोकसभा या  राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है. वीके पांडियन सरकारी नौकरी छोड़कर पिछले महीने बीजद में शामिल हुए थे. इसके बाद से ही ऐसी अफवाहें थीं कि वह अगले साल चुनाव लड़ेंगे. बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने यहां पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता में कहा, 'पांडियन ने आज स्पष्टीकरण दिया है कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे'. 

Advertisement

हालांकि, मिश्रा ने कहा कि अगर पांडियन चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो कोई समस्या नहीं है. कुछ घंटों बाद, वीके पांडियन ने खुद एक बयान में कहा कि वह किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन ओडिशा के सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के को मजबूत करेंगे. बीजद की ओर से जारी बयान में पांडियन के हवाले से कहा गया, 'मुझे किसी पद की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. मैं किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ूंगा'. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि वीके पांडियन के चुनाव लड़ने को लेकर गलत सूचना फैलाई गई थी. बीजद नेता ने कहा, उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करने की घोषणा की है.

Advertisement

'पांडियन चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो कोई समस्या नहीं'

बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा, 'इतनी अफवाहों के बाद, वीके पांडियन ने आज चुनाव लड़ने पर अपना रुख साफ कर दिया. उन्होंने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन लोगों को अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए.' पांडियन ने कहा कि वह दो चीजों के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानते है- एक भगवान जगन्नाथ की सेवा करने का उन्हें मौका मिला और दूसरा सीएम नवीन पटनायक के अधीन काम करने का. उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से मुख्यमंत्री के प्रति समर्पित हूं और अपना भविष्य भी भगवान जगन्नाथ और पटनायक को समर्पित करता हूं'.

'सीएम के अधीन काम करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात'

बता दें कि वीके पांडियन को सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ 5टी (परिवर्तन पहल) और नबीन ओडिशा योजना के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था. पांडियन ने कहा कि वह बीजद को और मजबूत करने और ओडिशा का विकास सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'इस बात पर चर्चा हुई है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं. कई लोगों ने मुझसे यह भी पूछा है कि मुझे किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. पार्टी में मेरी संभावित स्थिति के बारे में भी चर्चा हुई. मैं विनम्रतापूर्वक सभी को सूचित करना चाहता हूं कि सीएम के अधीन काम करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. मैं सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनके पीछे खड़ा रहूंगा'.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement