Advertisement

EVM को लेकर शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, बोले- मशीन को हैक किया जा सकता है

विपक्षी दलों को लिखे पत्र के मुताबिक शरद पवार ने कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को सटीक होने की आवश्यकता है और उनकी प्रभावकारिता पर किसी भी संदेह को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को दूर किया जाना चाहिए.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

2024 में अगामी लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी का राग अलापना शुरू कर दिया है. इसके चलते एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इसके लिए उन्होंने सभी दलों को पत्र लिखकर गुरुवार 23 मार्च को दिल्ली स्थित अपने आवास पर आने का निमंत्रण दिया है. बताया जा रहा है कि ये बैठक शाम 6 बजे होगी.

Advertisement

दलों को लिखे गए पत्र के मुताबिक पवार ने कहा है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को सटीक होने की आवश्यकता है और उनकी प्रभावकारिता पर किसी भी संदेह को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को दूर किया जाना चाहिए.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "विशेषज्ञों का कहना है कि चिप वाली किसी भी मशीन को हैक किया जा सकता है और हम अनैतिक तत्वों द्वारा लोकतंत्र को अपहृत नहीं होने दे सकते. इसलिए, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में, हमें एक साथ बैठना चाहिए और प्रख्यात आईटी पेशेवरों और क्रिप्टोग्राफरों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को सुनना चाहिए."

जानकारों की मानें तो पवार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कई दलों के नेता शामिल हो सकते हैं. कारण, विपक्ष के कई नेता कई दफे ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जोर-शोर से सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. वहीं इस पर चुनाव आयोग कई बार सफाई भी दे चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement