Advertisement

'अजित पवार NCP के ही नेता, हमारी पार्टी में कोई टूट नहीं हुई', पुणे में बोलीं सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले पुणे में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, एनसीपी में टूट नहीं हुई है. बस हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग स्टैंड लिया है. हमने इस बारे में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है. अजित पवार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने अलग स्टैंड लिया है.

शरद पवार, अजित पवार और सुप्रिया सुले (फाइल फोटो- NCP ट्विटर) शरद पवार, अजित पवार और सुप्रिया सुले (फाइल फोटो- NCP ट्विटर)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

NCP नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बड़ा दावा किया. सुप्रिया सुले ने कहा कि NCP में कोई टूट नहीं हुई. इतना ही नहीं सुले ने कहा कि अजित पवार पार्टी के सीनियर नेता हैं, जिन्होंने अलग रुख अपनाया है. 

सुप्रिया सुले पुणे में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, एनसीपी में टूट नहीं हुई है. बस हमारी पार्टी के कुछ नेताओं ने अलग स्टैंड लिया है. हमने इस बारे में विधानसभा स्पीकर से भी शिकायत की है. अजित पवार हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने अलग स्टैंड लिया है. शरद पवार हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं. 

Advertisement

फडणवीस पर कसा तंज

सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देंवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा,  मुझे देवेन्द्र फडणवीस के लिए बुरा लग रहा है. कोई मेहनत से चुनाव मैदान में उतरता है और 105 विधायकों को जिताता है. फिर भी वह सीएम नहीं बन सके. वे बहुत योग्य व्यक्ति हैं. उनके साथ बीजेपी ने भेदभाव किया. 
 

अजित पवार ने की बगावत

अजित पवार ने 2 जुलाई को अपने चाचा शरद पवार के साथ बगावत कर दी थी और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. जबकि उनके साथ 8 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. अजित पवार ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. इस मामले में दोनों पार्टियों ने चुनाव आयोग का भी रुख किया है.

Advertisement

सुप्रिया सुले का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब एनसीपी चीफ शरद पवार भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने की चुनौती से जूझ रहे हैं. हालांकि, बगावत के बाद अजित पवार चार बार अपने चाचा शरद पवार से मुलाकात कर चुके हैं. हर बार शरद पवार ने इसे पारिवारिक बैठक बताया है.

महाराष्ट्र में NCP  कितनी ताकतवर?

महाराष्ट्र में 2019 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इस दौरान बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 सीटों पर जीत मिली थी. 288 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई थीं. 

बीजेपी और शिवसेना ने एकसाथ मिलकर ये चुनाव लड़ा था. हालांकि, नतीजों के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद अजित पवार शरद पवार से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस के साथ आ गए थे और उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, दो दिन बाद ही समर्थन न जुटा पाने के बाद अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया था. 

इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इस सरकार में उद्धव ठाकरे सीएम और अजित पवार डिप्टी सीएम बने थे. हालांकि, शिवसेना में एकनाथ शिंदे गुट ने बगावत कर दी थी. इसके बाद शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी.  

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement