
Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र से शुरू हुआ विवाद अब दिल्ली पहुंचता नजर आ रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महिला नेता ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा और नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है. पत्र में एनसीपी नेता ने लिखा है कि गृहमंत्री उन्हें इस कार्यक्रम के लिए दिन और समय बता दें.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति को मुंबई की अदालत ने जेल भेज दिया है. 29 अप्रैल को उनकी बेल पर सुनवाई होनी है.
दरअसल, राणा दम्पति ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद सुबह से ही उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए. उन्होंने दिनभर राणा दंपत्ति के घर के बाहर हंगामा किया. शिवसैनिकों ने राणा दम्पति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है.
पत्र में फहमीदा ने क्या लिखा?
मैं फहमीदा हसन खान कांदिवली मुंबई महाराष्ट्र से आपसे निवेदन करती हूं. मुझे हमारे प्रिय भारत देश के लाडले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की अनुमति दी जाए. कृपया दिन और समय आप मुझे बताएं.
3 मई से स्पीकर हटाना शुरू करेंगे राज ठाकरे
इस विवाद पर उद्धव सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया है. लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इसमें ना जाने का फैसला किया है. राज ठाकरे के ना आने पर MNS नेता संदीप देशपांडे ने बयान दिया है. बताया गया है कि MNS नेत संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई इस सर्वदलीय मीटिंग में शामिल होंगे.
मनसे चीफ राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार से मांग की थी थी कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे. इसके बाद मुंबई और ठाणे में हुई रैलियों में भी राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी. राज ठाकरे ने कहा था कि अगर 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह खुद इन्हें हटाना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: