Advertisement

शरद पवार बोले- धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण की हो रही कोशिश, पूरे देश में उठाएंगे आवाज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में धर्म और संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण की कोशिश कुछ विशिष्ट विचारधारा के लोगों द्वारा की जा रही है, ऐसी विघातक शक्तियों के खिलाफ आवाज उठाने का राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने निश्चय किया है.

शरद पवार से मिले NYC कार्यकर्ता शरद पवार से मिले NYC कार्यकर्ता
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • दिल्ली में सम्मेलन करेगी राष्ट्रीय युवक कांग्रेस
  • पवार बोले- हम युवाओं को करेंगे जागरुक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को एनसीपी यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. इस दौरान शरद पवार ने देश में धर्म और संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण की हो रही कोशिश को लेकर चर्चा की. शरद पवार ने कहा कि नफरत के खिलाफ जल्द ही एनसीपी यूथ विंग कार्यकर्ता देशभर में सम्मेलन करेंगे.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने ट्वीट करके कहा, 'देश में धर्म और संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण की कोशिश कुछ विशिष्ट विचारधारा के लोगों द्वारा की जा रही है. इससे समाज में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए ऐसी विघातक शक्तियों के खिलाफ आवाज उठाने का राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने निश्चय किया है.'

Advertisement

शरद पवार ने अपने ट्वीट में कहा, 'राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओंने मुझसे मिलकर ऐसे नाजुक समय पर आपका मार्गदर्शन युवाओं को मिले, ऐसा आवाहन किया. इस बारें मे युवा वर्ग में जनजागृति करने के लिए देश की राजधानी में एक बड़ा सम्मेलन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस करने वाली है.'

एनसीपी चीफ शरद पवार ने आगे कहा, 'इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निवेदन युवा कार्यकर्ताओं ने दिया. धार्मिक-जातीय ध्रुवीकरण लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. इसलिए इसके विरोध में खड़े होनेवाले हमारे युवकों का हौसला बढ़ाने के लिए इस निमंत्रण का मैं स्वीकार करता हूं.'

राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा और सोनिया दूहन की अगुवाई में पूरे देश के अलग अलग क्षेत्रों से गये हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों नें शरद पवार से मिलकर हस्तलिखित पत्र दिया, जिसके माध्यम से नफरत के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने और समाज में आपसी भाईचारे और प्यार को मजबूत करने का संदेश दिया गया.

Advertisement

इस दौरान एनसीपी नेता धीरज शर्मा ने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल समाज के बीच खाई पैदा कर रहा है, और युवाओं से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में युवा अधिकार और सामाजिक एकता के लिए विशाल सम्मेलन आयोजित करेंगे. इसके अलावा पूरे देश में सम्मेलन किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement