Advertisement

'वह किसी काम को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं' जगदीप धनखड़ के भाई रणदीप बोले

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. NDA की ओर से जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा गया है. इसके बाद उनके भाई रणदीप ने कहा कि इस फैसले से उनका परिवार बेहद खुश है.

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़
aajtak.in
  • जयपुर ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • राजस्थान के रहने वाले हैं जगदीप धनखड़
  • जगदीप के परिवार में हैं खुशी का माहौल

देश को अगले महीने यानी अगस्त में नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल होना शुरू हो गए हैं. NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर धनखड़ के परिवार में खुशी का माहौल है. राजस्थान के रहने वाले जगदीप धनखड़ के भाई रणदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी मेरे भाई किसी काम को अपने हाथ में लेते हैं, तो वह उसे पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं. 

Advertisement

रणदीप ने कहा कि मेरा भाई जगदीप को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है, ये काफी गौरव की बात है. इस फैसले से हमारा पूरा परिवार बेहद खुश है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई बहुत मेहनती हैं. वह किसी काम को हर हाल में पूरा करते हैं.

दरअसल, शनिवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी. इससे पहले दोपहर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी. 

जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं. वह संविधान के जानकार हैं. उन्हें विधायिका के कार्यों का पूरा ज्ञान है. वह राज्यपाल हैं. उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है. खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. मुझे विश्वास है कि वह राज्यसभा के सभापति के तौर पर देश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे.

Advertisement

वहीं विपक्ष आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है. इसके लिए दोपहर में तीन बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवर के नाम पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह अपनी पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए कैंडिडेट का नाम नहीं देगी,  उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरने की लास्ट डेट 19 जुलाई है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement