Advertisement

नेफ्यू रियो 5वीं बार नगालैंड के सीएम बने, दो डिप्टी सीएम और 9 मंत्रियों ने भी ली शपथ

नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है. रियो ने 2018 चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. पिछले चुनाव में गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की.

नेफ्यू रियो ने नगालैंड के सीएम पद की शपथ ली. नेफ्यू रियो ने नगालैंड के सीएम पद की शपथ ली.
ऋत्तिक मंडल
  • कोहिमा,
  • 07 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

नगालैंड में नेफ्यू रियो ने मंगलवार को 5वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नगालैंड के राज्यपाल ल गणेशन ने नेफ्यू रियो को सीएम पद की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे. 

मुख्यमंत्री रियो के अलावा तदितुई रंगकौ जेलियांग और यानथुंगो पैटन ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 9 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई. मंत्रिपद की शपथ लेने वाले विधायकों में जी काइतो आए, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग शामिल हैं. 

Advertisement

नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार

नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है. रियो ने 2018 चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. पिछले चुनाव में गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार गठबंधन ने 37 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी इस चुनाव में 20 सीटों पर, जबकि एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 12, जबकि एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है. 

मेघालय में संगमा सरकार

इससे पहले मेघालय में कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली. संगमा के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल ने पाइनर्सला के वरिष्ठ विधायक प्रेस्टोन त्यनसोंग और नर्तियांग के विधायक संगियावभालंग धर को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही 10 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

Advertisement

60 सीटों वाली मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, संगमा की पार्टी को 26 सीटों पर जीत मिली. चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत के आंकड़े से थोड़ा सा पीछे रह गई एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा था. बीजेपी ने संगमा को समर्थन दिया है. 2018 में भी दोनों पार्टियों ने साथ आकर सरकार बनाई थी. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement