Advertisement

नीतीश की हिंदी स्पीच का टीआर बालू ने मांगा इंग्लिश ट्रांसलेशन, INDIA गठबंधन की बैठक में भड़के बिहार CM

INDIA गठबंधन की चौथी बैठक का आयोजन दिल्ली के अशोका होटल में किया गया. बैठक में नीतीश ने अपनी बात हिंदी में कहनी शुरू की तो तमिलनाडु के सीएम स्टालिन और डीएमके नेता टीआर बालू ने मनोज झा से नीतीश के भाषण का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए कहा, जिस पर नीतीश भड़क गए.

नीतीश कुमार/टीआर बालू (File Photo) नीतीश कुमार/टीआर बालू (File Photo)
मौसमी सिंह/शशि भूषण कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

विपक्षी एकजुटता को लेकर दिल्ली में आयोजित हुई INDIA गठबंधन की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए. दरअसल, मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने हिंदी में भाषण दिया. डीएमके के कोषाध्यक्ष टीआर बालू (TR Baalu) ने नीतीश के भाषण का इंग्लिश ट्रांसलेशन मांग लिया. इस बात ने नीतीश कुमार भड़क गए और अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.

INDIA गठबंधन की चौथी बैठक का आयोजन दिल्ली के अशोका होटल में किया गया था. इस दौरान नीतीश कुमार के बोलने की बारी आई तो उन्होंने अपनी बात हिंदी में कहनी शुरू कर दी. उनके भाषण के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके पार्टी के नेता टीआर बालू नीतीश की बात समझने में असमर्थ दिखे. बालू ने दूसरी तरफ बैठे RJD सांसद मनोज झा को इशारा करते हुए पूछा कि क्या वह नीतीश के भाषण का हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं.

Advertisement

हिंदी राष्ट्रीय भाषा, हमें आनी चाहिए: नीतीश

टीआर बालू ने जैसे ही मनोज झा से नीतीश का भाषण हिंदी में अनुवाद करने की अपील की, मनोज झा ने नीतीश से इसकी अनुमति मांगी. बिहार के मुख्यमंत्री इस बात पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि हम अपने देश को हिंदुस्तान कहते हैं. हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. हमें यह भाषा आनी चाहिए. नीतीश के इतना कहने पर मोर्चा संभालते हुए CPI नेता डी राजा ने कहा कि भाषा के मुद्दे को बीच में नहीं लाना चाहिए. नीतीश कुमार के मनोज झा को अनुवाद करने से मना करने पर चर्चा वहीं खत्म हो गई.

बैठक में शामिल हुए 28 सियासी दलों के नेता

बता दें कि दिल्ली में हुई INDIA गठबंधन की बैठक में 28 सियासी दलों के नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, प्रेमाचंद्रन, टीआर बालू, डी राजा और महुआ मांझी शामिल थे. बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

Advertisement

ममता की मांग- खड़गे को बनाया जाए PM कैंडिडेट

INDIA गठबंधन की बैठक में TMC ने कई पार्टियों के साथ मिलकर सभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत को पूरा करने के लिए 31 दिसंबर 2023 की समय सीमा तय की है. इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा की. इस दौरान ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा. ममता की ओर से खड़गे को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने ममता का समर्थन किया.

लालू प्रसाद यादव ने उठाया राम मंदिर का मुद्दा

विपक्षी एकजुटता के बीच INDIA गठबंधन की बैठक में राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया गया. सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया और कहा कि बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि INDIA ब्लॉक को इस मामले पर बीजेपी से मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement