Advertisement

'कांग्रेस की पहल का इंतजार, वो देर कर रही', विपक्षी एकजुटता के सवाल पर नीतीश कुमार

विपक्षी एकजुटता को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कांग्रेस पर ही निशाना साधा है. उनकी तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस की पहल का अभी तक इंतजार हो रहा है. वहां से देरी हो रही है. इससे पहले भी इसी मुद्दे को लेकर नीतीश कांग्रेस को आईना दिखाने का काम कर चुके हैं.

सीएम नीतीश कुमार सीएम नीतीश कुमार
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी खेमे में हलचल तेज है. कई नेताओं की एक दूसरे से मुलाकात हो रही है, जमीन पर कई समीकरण साधने का प्रयास चल रहा है. ऐसा ही एक प्रयास विपक्षी एकजुटता का भी है जिसे लेकर प्रयास लंबे समय से चल रहे हैं. कई बड़े नेता समय-समय पर विपक्षी एकजुटता का राग अलाप रहे हैं. लेकिन कब तक ये साकार होगा, कैसा दिखेगा, इसका कोई जवाब नहीं. अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता को लेकर बयान दिया है. उन्होंने फिर कांग्रेस पर निशाना साधने का काम किया है.

Advertisement

नीतीश का कांग्रेस पर फिर हमला

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लगातार विपक्षी एकजुटता के प्रयास में लगे हैं, अभी भी कांग्रेस की पहल का इंतजार है. वो लगातार देर कर रही है. हमारी तरफ से कई बार प्रयास हो चुका है. अब नीतीश कुमार का ये बयान मायने रखता है क्योंकि इससे पहले भी बिहार में एक रैली के दौरान सीएम इसी तरह से कांग्रेस को आईना दिखा चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस के पाले में गेंद डालती है. एक तरह से आरोप लगाया है कि कांग्रेस अपनी तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है. 

पीएम के तंज पर नीतीश की प्रतिक्रिया

वैसे नीतीश कुमार का ये बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी भ्रष्ट नेता एक हो रहे हैं, जब देश तरक्की कर रहा है तब देश विरोधी ताकतें सिर उठा रही हैं. उनका ये बयान विपक्षी एकजुटता वाले प्रयासों पर दिया गया था. पीएम के इस वार पर नीतीश ने दो टूक कहा कि पीएम क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके बयान का कोई मतलब नहीं है. नीतीश ने इस बात पर भी जोर दिया कि ये अटल जी का टाइम नहीं है जब सभी हिंदू-मुस्लिम को एक साथ लेकर चला जाता था. 

Advertisement

कांग्रेस नहीं क्लियर, थर्ड फ्रंड की भी तैयारी

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकजुटता को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोला गया है. अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकेत जरूर दिए हैं, लेकिन  किससे गठबंधन करेंगे, किन्हें साथ लाएंगे, अभी तक स्पष्ट नहीं. दूसरी तरफ थर्ड फ्रंट को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. ममता बनर्जी से लेकर केसीआर तक, कई नेता इस समय बिना कांग्रेस के भी विपक्षी एकजुटता की कल्पना करने लगे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement