Advertisement

नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की मुलाकात... क्या है चार खाली कुर्सियों की कहानी?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष की एकजुटता का बीड़ा उठाए हुए हैं. इसी सिलसिले में नीतीश मंगलवार को नवीन पटनायक से मिलने ओडिशा पहुंचे थे. इस मुलाकात के दौरान नीतीश-नवीन की लंच टेबल पर 4 खाली कुर्सियों की चर्चा खूब हो रही है.

नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात की है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने जिन नेताओं के साथ भी मुलाकात की है उन सभी लोगों ने नीतीश कुमार की इस पहल का स्वागत किया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने में नीतीश के साथ खड़े नजर आए हैं. मगर इसी कड़ी में जब मंगलवार को नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में नवीन पटनायक से मुलाकात की तो उन्हें ठंडा रिस्पॉन्स मिला. 

इस मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवीन पटनायक ने दो टूक कहा कि दोनों नेताओं के बीच किसी प्रकार के गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

नीतीश कुमार जब इस मुलाकात के लिए पटना से विशेष विमान के जरिए भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए तो उनके साथ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. दोनों नेता नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. 

Advertisement

नवीन पटनायक नीतीश कुमार और उनके साथियों को घर के अंदर ले गए. इसी दौरान नवीन पटनायक के एक सहयोगी ने हाथ से इशारा करते हुए ललन सिंह और संजय झा को उसी कमरे में मौजूद सोफे पर बैठने का इशारा किया. इशारा पाते ही ललन सिंह और संजय झा सोफे की तरफ बढ़ गए और नवीन पटनायक उसी कमरे में थोड़ी दूर पर मौजूद खाने की मेज की ओर नीतीश कुमार को लेकर चले गए. 

खाने की मेज पर नवीन पटनायक और नीतीश कुमार बैठ गए मगर हैरानी की बात यह थी कि खाने की मेज पर चार और खाली कुर्सियां लगी हुई थी मगर नवीन पटनायक ने ललन सिंह और संजय झा को वहां बैठने के लिए नहीं कहा. 

इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार और नवीन पटनायक ने साथ-साथ लंच किया. लेकिन इस दौरान लंच की टेबल पर ललन सिंह और संजय झा को नहीं बुलाया गया.  

लंच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में ही सबसे पहले नवीन पटनायक से इस मुलाकात के मायने पर सवाल पूछा गया. इस पर सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि किसी प्रकार के गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी नवीन पटनायक के साथ पुरानी जान पहचान है. नीतीश ने कहा कि बिहार के काफी पर्यटक ओडिशा के पुरी में पर्यटन के लिए आते हैं. इसीलिए वहां पर बिहार भवन बनाने के लिए ओडिशा सरकार ने मुफ्त में जमीन मुहैया कराने के वादा किया है. 

Advertisement

नीतीश कुमार के बयान के बाद एक बार फिर से नवीन पटनायक ने मीडिया से कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर और गठबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई है.  

बिहार बीजेपी के नेताओं ने अब नीतीश कुमार के भुनेश्वर दौरे को लेकर उन पर तंज कसना शुरू कर दिया है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की नीतीश कुमार की कवायद की हवा निकल गई है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेश कुमार ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ललन सिंह खुद को जनता दल यूनाइटेड का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष समझते हैं और इसीलिए वह भी नीतीश कुमार के पीछे-पीछे ओडिशा पहुंच गए. देवेश कुमार ने लिखा है कि नवीन पटनायक ने बहरूपिया गिरोह को रूम तक में घुसने नहीं दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement