Advertisement

Karpoori Thakur के बहाने CM नीतीश का परिवारवाद पर वार, क्या RJD से बढ़ रही है रार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर एक बार फिर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा,'कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया. हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.'

Nitish Kumar (File Photo) Nitish Kumar (File Photo)
शशि भूषण कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के ऐलान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया.

नीतीश कुमार ने कहा,'कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया. हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया. हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.'

Advertisement

लंबे अरसे से करते आ रहे थे मांग: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्हों कहा,'अच्छा किए भारत रत्न दे दिए. अच्छा है वही कहें की उन्होंने ही किया. हमको तो पीएम का फोन नहीं आया. रामनाथ ठाकुर को प्रधानमंत्री ने फोन किया. हम तो मीडिया के माध्यम से ही उनको आभार जताते हैं. हम लंबे अरसे से मांग करते रहे. कांग्रेस भी सरकार में रही. दूसरे लोग भी रहे, लेकिन भारत रत्न नहीं दिया. अब इन्होंने दिया, धन्यवाद है.'

चर्चा में रही नीतीश की सोशल मीडिया पोस्ट 

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की थी. कई राजनीतिक दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. केंद्र सरकार का आभार जताने में बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं रहे. हालांकि, पीएम मोदी को आभार जताती उनकी सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में आ गई.

Advertisement

केंद्र सरकार के फैसले की CM ने की सराहना

नीतीश कुमार ने सबसे पहले रात 9.14 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है. कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा. हम हमेशा से ही कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है.

दूसरी पोस्ट में जताया था पीएम मोदी का आभार

दिलचस्प ये था कि इस पोस्ट में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार नहीं जताया था. कहा जा रहा है कि इस वजह से कुछ ही मिनट के भीतर उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया और रात 10.50 मिनट पर एक नया पोस्ट किया. यह पोस्ट पिछली पोस्ट जैसी ही थी लेकिन पोस्ट के अंत में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उन्होंने आभार जताया था.

'नीतीश ने BJP पर किया होगा कटाक्ष'

परिवारवाद पर नीतीश के बयान के बाद बिहार के PHED मंत्री ललित यादव ने कहा, 'सबसे ज्यादा परिवारवादी बीजेपी में है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर कटाक्ष किया होगा.' उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement