Advertisement

कर्नाटकः कितना भी बड़ा नेता हो, केस दर्ज कराएंगे, डीके के गुस्से पर सीएम का पलटवार

Karnataka politics: सीएम बोम्मई ने कहा कि अगर टीम उनके पर पर RT-PCR की जांच करने गई थी, तो इसमें बुराई क्या है. यह स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी है. लेकिन डीके इस बात को नहीं समझते.

 कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई
नागार्जुन
  • बेंगलुरू,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • कांग्रेस के विरोध मार्च में नियमों की अनदेखी
  • कोरोना जांच के नाम पर भड़के डीके शिवकुमार
  • डीके समेत 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ

Karnataka politics: कर्नाटक में कांग्रेस ने बीते दिन रविवार को 10 दिन का विरोध मार्च शुरू किया. इसमें कोरोना की गाइडलाइन की अनदेखी की गई. लिहाजा कर्नाटक सरकार ने राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के घर कोरोना जांच टीम भेजी. इस पर डीके भड़क गए थे,

उन्होंने कहा कि मुझे कोविड टेस्ट करवाने के लिए कोई भी फोर्स नहीं कर सकता है, मुझे कोई हाथ नहीं लगाएगा. अब इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा कि हम केस दर्ज कराएंगे. लापरवाही की गई है तो यह फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला कौन है और कितना बड़ा नेता है.

Advertisement

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार समेत 30 लोगों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है. तहसीलदार की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.

दरअसल रविवार को कांग्रेस के विरोध मार्च में जमकर भीड़ उमड़ी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं. इस पर सीएम बोम्मई ने कहा कि अगर टीम उनके पर पर RT-PCR की जांच करने गई थी, तो इसमें बुराई क्या है. यह स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी है. लेकिन डीके इस बात को नहीं समझते. हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. डीके ही नहीं, सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना चाहिए.

'केस दर्ज कराएंगे, कानून अपना काम करेगा'

सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि हम कांग्रेस के विरोध मार्च के खिलाफ केस दर्ज करेंगे. साथ ही कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा होगा. कानून अपना काम करेगा. लापरवाही की गई है तो यह फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला कौन है और कितना बड़ा नेता है.

Advertisement

डीके शिवकुमार बोले-यह एक राजनीतिक चाल

वहीं डीके शिवकुमार को मिले नोटिस पर उन्होंने कहा कि मुझे एक नोटिस मिला है. बीजेपी ने नोटिस भेजा है. यह नियमों के अनुसार नहीं है. यह एक राजनीतिक चाल है.

विरोध मार्च में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण हाहाकार मचा रहा है. प्रदेश में बीते दिन 12 हजार नए संक्रमित मिले हैं. वहीं 
सूबे में कांग्रेस ने रविवार से 10 दिन का विरोध मार्च शुरू किया. इसका प्रतिनिधित्व पूर्व सीएम सिद्धारमैया और राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार कर रहे थे, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अवहेलना की गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement