Advertisement

'सिंगल या डबल इंजन मायने नहीं रखता', नतीजों के बाद नवीन पटनायक का BJP पर हमला

कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद अब विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर तंज कसने शुरू कर दिये हैं. पहले अखिलेश, फिर ममता और अब नवीन पटनायक ने बीजेपी पर तंज कसा है. हालांकि, उन्होंने पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके डबल इंजन पर तंज कसने को बीजेपी पर परोक्ष हमला माना जा रहा है.

नवीन पटनायक (File Photo) नवीन पटनायक (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

कर्नाटक में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद यूपी से लेकर बंगाल तक विपक्षी पार्टियां भाजपा पर तंज कसने से नहीं चूक रही हैं. एक तरफ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीक कर कहा,'कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है'. तो वहीं बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा,'अहंकार, बुरा व्यवहार, एजेंसी की राजनीति और भाजपा के सर्वोपरि अत्याचार' कर्नाटक में भगवा पार्टी की हार का कारण बना है. बीजेपी के अंत की शुरुआत हो चुकी है.'

Advertisement

बयानबाजी के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बीजेपी पर इशारों ही इशारों में तंज कसा है. हालांकि, उन्होंने अपने तंज में कहीं भी बीजेपी का नाम नहीं लिया. नवीन ने कहा,'सिंगल या डबल इंजन की सरकार कोई मायने नहीं रखती, बल्कि सुशासन ही किसी पार्टी को जिताने में मदद करता है.' उन्होंने यह बात शनिवार को झारसुगुडा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत के बाद कही.

ओडिशा के लोगों को भी दिया विकास का लालच

नवीन पटनायक के बयान को बीजेपी पर तंज इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव के दौरान 'डबल इंजन' (राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार) का नारा दिया था. ओडिशा सीएम के तंज की टाइमिंग को खास माना जा रहा है, क्योंकि बीजेपी ओडिशा के लोगों को त्वरित विकास का लालच देकर ही  पार्टी को वोट करने की अपील करती है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही बयान दे चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'ट्रिपल ट्रबल से बचना है तो डबल इंजन की सरकार बनाएं', त्रिपुरा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

नीतीश कुमार ने की थी पटनायक से मुलाकात

माना जा रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद नवीन पटनायक को भाजपा पर निशाना साधने का मौका दिया है. बता दें कि हाल ही में नवीन पटनायक ने बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उनकी मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद नवीन पटनायक भी नीतीश कुमार के तीसरे मोर्चे के सहभागी बन सकते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने बयान दिया कि उनके अनुसार तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है. बीजेपी अगले साल ओडिशा में फिर अकेले चुनाव लड़ेगी.

गैर भाजपा दलों पर नजर: सिद्धारमैया

बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. 224 विधानसभा सीट वाले राज्य में पार्टी ने 135 सीटें जीत ली हैं और अब पार्टी में कर्नाट के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. इस जीत का श्रेय कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को दे रहे हैं. नतीजों के बाद सिद्धारमैया ने कहा,'हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे. इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement