Advertisement

यूपी: जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिले ओम प्रकाश राजभर, कहा- चुनाव लड़ाने पर हुई चर्चा

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को मसीहा बताया था. राजभर ने कहा था, उनकी पार्टी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने के लिए तैयार है. वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाएंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • बांदा,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • मुख्तार को मसीहा बता चुके हैं राजभर
  • ओम प्रकाश राजभर ने कहा- जहां से चाहें वहां से मुख्तार को लड़ाएंगे चुनाव

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मुलाकात की. राजभर ने बताया कि मुख्तार से चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले राजभर ऐलान कर चुके हैं कि मुख्तार अंसारी जहां से चाहें उनकी पार्टी वहां से टिकट देगी. 

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को मसीहा बताया था. राजभर ने कहा था, उनकी पार्टी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने के लिए तैयार है. वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ाएंगे. 

Advertisement

माफिया होते तो जनता क्यों वोट देती? 
राजभर ने कहा था, मुख्तार जनता के वोट से चुनाव जीतते हैं. अगर वे माफिया होते तो लोग वोट क्यों देते? इस नाते मुख्तार अंसारी गरीबों का मसीहा है. उन्होंने कहा, जहां तक जेल में बंद होने का सवाल है, तो किसी पर भी केस दर्ज हो, उसे जेल जाना पड़ेगा. लेकिन उन्हें अभी तक सजा नहीं हुई है. 

कभी मुख्तार को मसीहा कहती थीं मायावती- राजभर 
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, मायावती कभी मुख्तार को मसीहा कहती थी, लेकिन आज माफिया कह रही हैं. ओपी राजभर ने कहा कि मायावती के कहने से कोई माफिया नहीं हो जाएगा. मुख्तार और उनके परिवार को टिकट देने के सवाल के जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि हमारे मोर्चे में जो लोग आएंगे, उन सभी का स्वागत है और मुख्तार का भी स्वागत है.

Advertisement

राजभर ने सपा के साथ किया गठबंधन
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें राजभर पर भरोसा है. जल्द ही दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर फैसला हो जाएगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement