Advertisement

'INDIA गठबंधन के पास कई PM कैंडिडेट, लेकिन...', मीटिंग से पहले उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन की आज मुंबई में बेहद अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक के लिए 26 विपक्षी दलों के प्रतनिधि जुटने वाले हैं. लेकिन इससे पहले शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विपक्ष के पास पीएम पद के कई प्रत्याशी हैं.

उद्धव ठाकरे (File Photo) उद्धव ठाकरे (File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज से विपक्ष के INDIA गठबंधन की दो दिवसीय अहम बैठक होने जा रही है. ग्रैंड हयात होटल में होने वाली यह बैठक 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिहाज से बहुत अहम है. बैठक से पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के INDIA समूह के पास प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि भाजपा के पास केवल एक ही विकल्प है. 

Advertisement

उद्धव ने आगे कहा,'प्रधानमंत्री पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल तो भाजपा से पूछा जाना चाहिए, जिसके पास केवल एक ही विकल्प है. जिसे हम पिछले नौ वर्षों से देख रहे हैं. इंडिया गठबंधन के पास पीएम पद के लिए कई विकल्प हैं. बीजेपी के पास क्या विकल्प है? ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा. उन्होंने रक्षा बंधन के उपहार के रूप में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती के फैसले पर भी केंद्र पर कटाक्ष किया.

...तो मुफ्त में मिलने लगेंगे सिलेंडर

उद्धव ने सवाल किया कि क्या पिछले नौ वर्षों में कोई रक्षाबंधन नहीं था? जैसे-जैसे इंडिया (गठबंधन) आगे बढ़ेगा, एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे (सरकार) क्या करते हैं, लोग स्मार्ट हैं और सब कुछ समझते हैं. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के आर्थिक परिवर्तन के लिए नीति आयोग के मास्टरप्लान पर एक सवाल के जवाब में ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के किसी भी हस्तक्षेप का विरोध करेगी.

Advertisement

क्या है NDA के संयोजक का नाम?

उद्धव से पूछा गया कि क्या भारत गठबंधन के लिए एक संयोजक नियुक्त किया जाएगा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'बैठक का इंतजार कीजिए, विचार-विमर्श होने दीजिए. उन्होंने सवाल दागते हुए पूछा कि क्या किसी को पता है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संयोजक कौन है?. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा, ठाकरे ने मजाक में कहा, 'मैं कल जाऊंगा और शपथ लूंगा. इस साल के अंत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि केवल लोकसभा ही क्यों, स्थानीय निकायों के चुनावों की भी घोषणा की जानी चाहिए. मुंबई सहित महाराष्ट्र में नागरिक चुनाव काफी समय से लंबित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement