
सात राज्यों की सभी 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं. वहीं दो सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं. जालंधर में आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. बिहार की रुपौली सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है.
नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता सोशल मीडिया पर अपने उम्मीदवारों को जीत की बधाई दे रहे हैं और बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. वहीं बीजेपी के नेताओं ने भी अपने जीते हुए प्रत्याशियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
खड़गे ने भाजपा पर कसा तंज
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक हैं.' उन्होंने लिखा, 'ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को अब सिरे से नकार दिया है.'
'फेल हो गईं बीजेपी की सभी साजिशें'
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सभी साजिशें बुरी तरह फेल हो गई हैं. कांग्रेस ने निर्दलियों के कब्जे वाली विधानसभा सीटों में से 2 पर जीत हासिल की है, जिन्हें ऑपरेशन लोटस के तहत लालच दिया गया था. यह कांग्रेस की रिकवरी और भाजपा के प्रति जनता की नाराजगी को दर्शाता है.'
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'आज के उपचुनाव परिणाम भाजपा के चेहरे पर एक और करारा तमाचा है. 'इंडिया' ने आज हुए चुनाव में 13 सीटों में से 10 सीटें जीत ली हैं. हिमाचल में हमने एक बार फिर 40 सीटों का आंकड़ा छू लिया है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने और लोगों के जनादेश का अपमान करने की पूरी कोशिश की.'
'बद्रीनाथ में कांग्रेस को मिला भोले बाबा का आशीर्वाद'
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, 'पहले अयोध्या में प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद 'इंडिया' को, अब... श्री बद्रीनाथ में भोले बाबा का आशीर्वाद 'कांग्रेस' को... सत्यमेव जयते.' कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने लिखा, 'इंडिया ब्लॉक ने 13 सीटों पर हुए उप-चुनावों में से 10 में जीत हासिल की.'
उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से सहमत हूं कि नतीजों के बारे में ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए लेकिन साथ ही ये सबक भी हैं जिन्हें बीजेपी नजरअंदाज नहीं कर सकती. बेरोजगारी, महंगाई और नफरत फैलाने के कारण भाजपा को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है.'
अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा को विजयी होने पर बहुत बधाई व असीम शुभकामनाएं. हमीरपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व पार्टी की जीत के लिए उनके समर्पण को मेरा नमन.
उन्होंने लिखा, 'आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन में, हमीरपुर के चहुंमुखी विकास में व देवभूमि हिमाचल को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में एक विधायक के रूप में आशीष शर्मा अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.'
वीडी शर्मा ने दी बधाई
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह को ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई.' उन्होंने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा के इस उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ-बूथ पर अनथक परिश्रम किया है. भाजपा की ये विजय हमारे शीर्ष नेतृत्व की रणनीति, संगठन तंत्र की शक्ति और बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है.