Advertisement

राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों को नाश्ते का भेजा न्योता, संसद के बाहर सत्र चलाने की तैयारी में विपक्ष

विपक्ष से जुड़े सूत्रों से इस तरह के प्रस्ताव की जानकारी मिली है. सबसे अहम बात ये है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से साथ मीटिंग में की जाएगी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (PTI)
पॉलोमी साहा/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • समानांतर संसद सत्र चलाने का विपक्ष का प्रस्ताव
  • कल हो सकती है इस प्रस्ताव पर चर्चा- सूत्र
  • राहुल गांधी की मौजूदगी में होगी चर्चा

संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में भारी हंगामा हो रहा है. खासकर, पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को पूरी ताकत के साथ घेर रहा है. संसद में हंगामा हो रहा है, जिसके चलते कार्यवाही ठीक से नहीं चल पा रही है. अब खबर ये आ रही है कि विपक्ष संसद के बाहर समानांतर संसद सत्र चलाने के मूड में है. 

Advertisement

विपक्ष से जुड़े सूत्रों से इस तरह के प्रस्ताव की जानकारी मिली है. सबसे अहम बात ये है कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से साथ मीटिंग में की जाएगी.

राहुल गांधी ने नाश्ते पर बुलाया

राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को कल सुबह 9.30 बजे दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 9:30 बजे मंगलवार को नाश्ते पर बुलाया है. यहां दोनों सदनों के विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि संसद में आगे की रणनीति और विपक्ष को एकजुट करने के लिए और राहुल गांधी ने ये पहल की है. 

राहुल गांधी ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया है. तृणमूल कांग्रेस को भी न्योता भेजा गया है. टीएमसी भी इस चर्चा में शामिल होगी.

बहरहाल, राहुल गांधी ने एक बार फिर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की है. विपक्षी दलों की बैठक में राहुल गांधी दो बार हिस्सा ले चुके हैं. विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ वो प्रेस वार्ता कर चुके हैं और अब कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं के साथ नाश्ते पर चर्चा करेंगे. 

गौरतलब है कि मौजूदा संसद सत्र 19 जुलाई से चल रहा है. इस सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष कृषि से जुड़े तीनों कानून वापस लेने की मांग कर रहा है और पेगासस जासूसी कांड पर सरकार से चर्चा की मांग भी उठा रहा है. दोनों ही मसलों पर हर दिन सदन में हंगामा हो रहा है और लगातार कार्यवाही स्थगित की जा रही है. 

Advertisement

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार अपने मनमुताबिक बिल पास करना चाहती है और महंगाई, पेगासस या कृषि कानून जैसे मुद्दों से भाग रही है. इस गहमागहमी के बीच ही ये खबर सामने आई है कि विपक्ष अब संसद के बाहर समानांतर सत्र चलाने पर विचार कर रहा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement