Advertisement

Parliament session: राज्यसभा में रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर हुई चर्चा, लोकसभा से तेल क्षेत्र बिल पारित

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 मार्च 2025, 6:41 PM IST

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है. राज्यसभा में बुधवार को रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई और आगे की चर्चा सोमवार को होगी. वहीं लोकसभा से तेल क्षेत्र संशोधन विधेयक को पारित किया गया है.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है. राज्यसभा में बुधवार को रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा हुई और आगे की चर्चा सोमवार को होगी. लोकसभा और उच्च सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

6:38 PM (7 घंटे पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में शून्य काल के दौरान करीब 80 सांसदों ने लोकमहत्व के मुद्दे उठाए. इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

4:19 PM (9 घंटे पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे मंत्रालय पर जारी चर्चा अब सोमवार को होगी. आसन की ओर से बताया गया कि होली की वजह से सदस्य सदन की कार्यवाही स्थगित करना चाहते हैं इसलिए आगे की चर्चा और मंत्री का जवाब सोमवार को शुरू होने वाली कार्यवाही में होगा. राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

4:14 PM (9 घंटे पहले)

तेल क्षेत्र संशोधन विधेयक पारित

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में तेल क्षेत्र बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी रणनीति एकदम साफ है और इस बिल के जरिए हम सेक्टर का विकास चाहते हैं. बायो फ्यूल, कंप्रेस बायो गैस और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में प्रगति चाहते हैं. उन्होंने चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया. इसके बाद विपक्ष के किसी भी संशोधन को मंजूरी दिए बगैर बिल को सदन से पारित कर दिया गया. इसके बाद लोकसभा में शून्य कल शुरू हो गया.

3:56 PM (9 घंटे पहले)

लोकसभा में तेल क्षेत्र बिल पर चर्चा जारी

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में तेल क्षेत्र संशोधन बिल पर बोलते हुए बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि यह बिल ऐतिहासिक है, इससे देश में निवेश बढ़ेगा और कारोबारी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कानून बनने के बाद दीर्घकालिक फायदा होगा और आधुनिक तकीनीकी की मदद से इस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा. पिछली नीति में खनन के पट्टे का कानून स्पष्ट नहीं था और अनिश्चितता के कारण निवेशक डरते थे. एनर्जी सेक्टर को इस बिल के जरिए नई उड़ान मिलेगी और अर्थव्यवस्था के लिए जो लक्ष्य तय किए गए हैं, उन्हें हासिल करने की दिशा में यह एक अहम कदम साबित होगा.
 

Advertisement
2:21 PM (11 घंटे पहले)

लोकसभा में तेल क्षेत्र संशोधन विधेयक पेश

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो चुकी है और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि हर दिन कच्चे तेल की जरूरतें बढ़ रही हैं और क्षेत्र के विकास काफी अहम है. उन्होंने कहा कि यह बिल राज्य सभा के पारित हो चुका है और अब इस सदन में लाया गया है. तेल और गैस का कारोबार देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी जरूरी है और हमारे पास संसाधनों की कमी थी, जिसे पूरा किया जा रहा है. हम प्रोडक्शन शेयरिंग से रेवन्यू शेयरिंग एग्रीमेंट की ओर बढ़ चुके हैं और हमें निवेशक भी मिल रहे हैं. 

1:51 PM (11 घंटे पहले)

डोला सेन ने रेल मंत्री से किए सवाल

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि रेलवे में निजीकरण से उसकी हालत खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि बजट में रेलवे का जिक्र तक नहीं है, उसमें सुरक्षा के बारे में बात तक नहीं की गई है. सेन ने कहा कि हमें बुलेट ट्रेन से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पहले रेलवे की बुनियादी समस्याओं को हल करना जरूरी है. टीएमसी सांसद ने कहा कि ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए ऐतिहासिक फैसले लिए थे जिसका लाभ आजतक हो रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए बंगाल को पहले से बजट मिला है जबकि रेल मंत्री ने अपने बयान में सदन को गुमराह किया है. उन्होंने पूछा कि मंत्री बताएं कि रेलवे आज घाटे में क्यों चल रही है और कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. 

1:14 PM (12 घंटे पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजकर 10 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं राज्यसभा में रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा जारी है.

1:09 PM (12 घंटे पहले)

गोरखपुर में IIM बनाने की मांग

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में रेल मंत्रालय के कामकाम पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में शून्य काल के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि इससे वहां के मेधावी छात्रों को काफी मदद मिलेगी और उन्हें घर छोड़कर अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केरल के युवाओं में ड्रग्स की लत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नशे की वजह से राज्य में अपराध बढ़ा है और इससे परिजनों से लेकर टीचर्स के बीच डर का माहौल है. 

12:41 PM (13 घंटे पहले)

निशिकांत दुबे ने उठाया परिसीमन का मुद्दा

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में शून्य काल के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने परिसीमन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की सीटें घटी हैं. उन्होंने कहा कि 1973 के परिसीमन में कांग्रेस शासित राज्यों में सीटें बढ़ी हैं और कहीं ऐसा नहीं हुआ. दुबे ने कहा कि घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से जबरन शादी कर रहे हैं और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. साथ ही अगर सरकार चाहे तो परिसीमन करे और घुसपैठियों को हटाकर एक पूरा प्रदेश भी बनाया जा सकता है.

Advertisement
12:14 PM (13 घंटे पहले)

लोकसभा में शून्य काल जारी

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा में स्पीकर ने बताया कि चेयर की ओर से किसी भी स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है. सदन में पटल पर दस्तावेज रखे जाने के बाद शून्य काल शुरू हो चुका है. अब सदस्य चेयर की अनुमति से जरूरी मुद्दे सदन में उठा रहे हैं.

12:04 PM (13 घंटे पहले)

राज्यसभा में प्रश्न काल जारी

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में अब प्रश्न काल शुरू हो चुका है. सबसे पहला सवाल टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट को लेकर पूछा. इसके जवाब में जनजातीय मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर काम हो रहा है और किसी को भी विस्थापित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की पूरी जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा और वहां की जनता को भी इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है. 

11:18 AM (14 घंटे पहले)

राज्यसभा में उठा वोटर लिस्ट का मुद्दा

Posted by :- anugrah mishra

राज्यसभा में उपसभापति ने बताया कि उन्हें प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, सागरिका घोष आदि की तरफ से स्थगन प्रस्ताव के 9 नोटिस मिले हैं. सदस्य परिसीमन और वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, हालांकि चेयर की ओर से किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया है. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सिर्फ चुनाव होना लोकतंत्र की आत्मा नहीं है, निष्पक्ष चुनाव होते दिखने भी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह 48 लाख वोटर बढ़ाए गए वो पूरी तरह गलत है और इस पर चर्चा होनी चाहिए. टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि अगर आप चर्चा को अभी मंजूरी नहीं दे रहे हैं तो अगले सप्ताह के लिए समय तय करिए ताकि वोटर लिस्ट में धांधली के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बात सामने आ सके. 

11:05 AM (14 घंटे पहले)

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- anugrah mishra

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है और प्रश्न काल चल रहा है. लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने अफ्रीकी देश मेडागास्कर के संसदीय शिष्ट मंडल का सदन में स्वागत किया जो कि दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यवाही देख रहा है. इसके अलावा राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने तीन सदस्यों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सदन के पटल पर दस्तावेज रखे जा रहे हैं. 

10:50 AM (14 घंटे पहले)

शिक्षा मंत्री ने सदन को गुमराह किया: प्रमोद तिवारी

Posted by :- anugrah mishra

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीते दिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा मे सदन को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति और तीन भाषा नीति एक संवेदनशील मुद्दा है और केंद्र सरकार को राज्य की भावनाएं समझनी चाहिए. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के हितों के साथ खड़ी है और बातचीत के जरिए समाधान निकलना चाहिए.