राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि यह दो लोगों के बीच की बात नहीं थी. अहमद फराज कहते हैं- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें. वहीं, बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि हरिवंश जी का व्यक्तित्व शालीन है, वह अपनी एक अलग छवि छोड़ते हैं.
पीएम मोदी ने हरिवंश को जीत के लिए बधाई दी है. पीएम ने कहा कि मैं हरिवंश जी को बधाई देना चाहता हूं. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बहुतों के लिए काम किया है. हम सभी ने सदन की कार्यवाही के संचालन के तरीके को देखा है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार संसद ऐसी परिस्थितियों में बुलाई गई है जो पहले कभी नहीं देखी गई थी. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश ने निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही का संचालन किया है. वह एक शानदार अंपायर रहे हैं और आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा. वह अपने कर्तव्यों को निभाने में हमेशा मेहनती रहे हैं.
राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में NDA को जीत मिली है. NDA के उम्मीदवार हरिवंश एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वो लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं.
राज्यसभा के 6 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित सांसदों में दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अहमद अशफाक, अशोक गस्ती, नारायण भाई, अभय भारद्वाज हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई. आज राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव भी होना है.
मॉनसून सत्र के पहले दिन 359 सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया.
राज्यसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है.
बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का कोरोना का टेस्ट किया गया था.
राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सदन में श्रद्धांजलि दी जा रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव होगा. टक्कर NDA के हरिवंश और विपक्ष के उम्मीदवार मनोज झा के बीच है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आसाधरण परिस्थितियों में सदस्यों ने सक्रियता और जीवंतता से चर्चा में भाग लिया. सदस्यों ने लोकतंत्र की भावना को किया मजबूत.
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में दो बिल पास हुए. होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय आयोग 2020 और भारत में चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय आयोग बनाने के लिए बिल पास हुए.
प्रश्न पूछने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा कि सदस्यों की बात को सुना जाएगा. संकट की घड़ी में परिस्थितियों को समझते हुए सदस्य सहयोग करें.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकतम मामले और मौतें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, असम, केरल और गुजरात में हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से देश में कोरोना पर रोकथाम लगी. प्रति 10 लाख भारत में 3,328 केस हैं और 55 मौतें हुई हैं. दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में ये कम है.
सांसदों ने अपनी उपस्थिति 'Attendance Register' App के जरिए लगाई.
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स मामले को उठाते हुए बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि इसकी तह तक जाना चाहिए. युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है. सरकार को इसमें कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. Drug addiction is in film industry too. Several people have been apprehended, NCB is doing very good work. I urge central govt to take strict action, apprehend the culprits soon, give them befitting punishment & bring an end to conspiracy of neighbouring countries: Ravi Kishan https://t.co/5oUiQLxiHu
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चीन का मुद्दा उठाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कई महीनों से हमारे देश के लोग तनाव में हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधीर रंजन को रोकते हुए कहा कि संवेदनशील मुद्दे पर संवेदनशील तरीके से बात रखी जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्नकाल के मुद्दे पर सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि बहुत से नेताओं से मैंने भी बातचीत की है. असाधारण परिस्थितियों में संसद की कार्यवाही हमको करनी पड़ रही है. इसमें सबका का सहयोग चाहिए. 4 घंटे के लिए सदन चलेगा और मैंने अनुरोध किया था कि उसमें प्रश्नकाल न हो. आधे घंटे का एक जीरो आवर हो. राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी प्रश्न पूछना है तो उस आधे घंटे में कर सकते हैं. अधिकांश राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति दी थी थी. उसके बाद यह फैसला किया गया था कि संसद की कार्रवाई चलेगी, उसमें प्रश्नकाल नहीं होगा. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करना चाहता हूं कि असाधारण समय में संसद का सत्र हो रहा है. इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए. इस बात की भी जानकारी देना चाहता है लिखित प्रश्न के माध्यम से जो भी जानकारी चाहिए उसकी जानकारी मंत्री देंगे. शून्य काल के दौरान भी प्रश्न पूछ जा सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करोना के बारे में और उसके के लिए उठाए कदमों के बारे में संसद के दोनों सदनों को जानकारी देंगे.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल संसद प्रणाली में होना बहुत जरूरी है. यह सदन की आत्मा है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल को हटाकर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की जा रही है.विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना जरूरी है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना बहुत जरूरी है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांचे से जुड़ा है. इसका प्रमुख अंग है.
लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोकसभा के सांसद राज्यसभा और राज्यसभा के सांसद लोकसभा में बैठेंगे. हम अभूतपूर्व स्थिति में बैठे हैं. हम इस सत्र को कोविड प्रोटोकॉल के तहत चला रहे हैं. ऑनलाइन सवाल के लिए एक एक ऐप विकसित किया है. ओम बिरला ने कहा कि असाधारण परिस्थितियों में यह सत्र हो रहा है, इसकी वजह से कुछ असुविधा भी हो सकती है. यह सब असुविधा आप लोगों की सुरक्षा के लिए है. पक्ष-विपक्ष दोनों ही जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर आगे बढ़ेंगे. स्पीकर ने कहा कि इस बार हमने सांसदों को सदन में बैठकर बोलने की इजाजत दी है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से एक चिट्ठी और DRDO की किट सभी सांसदों को भेजी गई है, जिसमें मास्क, सैनिटाइज और इम्युनिटी बढ़ाने वाली चाय और कोरोना से बचाव के मैनुअल हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.
सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का सत्र शुरू हो रहा है, कोरोना भी है और कर्तव्य भी है. पीएम ने इस दौरान सांसदों से चीन सीमा के मुद्दे पर एक स्वर में सैनिकों के साथ खड़े होने की बात कही.
पूरी खबर पढ़ें: संसद सत्र से पहले मोदी बोले- सीमा पर डटे हैं जवान, एक स्वर में सदन दे साथ खड़े रहने का संदेश
कोरोना के खतरे को देखते हुए सांसद पूरी सावधानी बरत रहे हैं. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मास्क और शील्ड लगाकर संसद पहुंचे.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. स्पीकर ओम बिरला ने प्रणब मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक सफल वक्ता और प्रशासक थे. उनका ज्ञान और अनुभव अद्वितीय था.
विपक्षी पार्टियां संसद में एकजुटता दिखाने की कोशिश में हैं. इसी एकजुटता को दिखाने के लिए विपक्ष ने राज्यसभा में उपसभापति के लिए आरजेडी के मनोज झा को साझा उम्मीदवार भी बनाया है. विपक्ष सरकार को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर घेरना चाहता है. साथ ही LAC पर चीन के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल-जवाब भी करेगा. इसके अलावा कोरोना के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है. विपक्ष का मानना है कि सरकार ने इन तमाम मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया.
लोकसभा की कार्यवाही 14 सितंबर को पहले दिन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी और फिर 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा का सदन बैठेगा. इसी तरह राज्यसभा की कार्यवाही भी 14 सितंबर को दोपहर को 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे से होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगी. लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग कोरोना को देखते हुए अलग-अलग रखी गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे कठिन समय में संसद का सत्र शुरू हो रहा है. एक तरफ कोरोना है और दूसरी तरफ कर्तव्य. सांसदों ने कर्तव्य का पथ चुना है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. इस बार लोकसभा और राज्यसभा अलग-अलग समय पर चलेगी. इस बार शनिवार और रविवार को भी सदन चलेगा. सभी सांसद इस पर सहमत हैं.
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दी. पीएम ने कहा कि हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिंदी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हमारी सेना के वीर जवान हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी.
संसद का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा गया है. इस सत्र के दौरान कोई भी छुट्टी नहीं होगी.लगातार बैठकें होंगी और 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 18 बैठकें होंगी.