Advertisement

Parliament Monsoon Session: लोकसभा से पास हुआ राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जुलाई 2022, 7:07 PM IST

Monsoon Session of Parliament 2022: लोकसभा के एजेंडे में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 पारित कर दिया गया. राज्यसभा में कामकाज बाधित रहा.

संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन था. लोकसभा के एजेंडे में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 विचार और पारित कराने के लिए सूचिबद्ध था. विधेयक को अनुराग सिंह ठाकुर ने सदन में रखा था. बिल लोकसभा से पास कर दिया गया. 

राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलीवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा होनी थी. साथ ही, भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 भी पेश किया जाना था, लेकिन सांसदों के निलंबन पर हंगामे के चलते उच्च सदन की कार्यवाही आज नहीं हो सकी. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही 28 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

7:02 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 लोकसभा से पास हुआ

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद, बिल पास कर दिया गया. युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विधेयक पेश किया था. 

4:28 PM (2 वर्ष पहले)

उचित समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा- गृह मंत्रालय

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि उचित समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन आयोग ने 14 मार्च 2022 और 5 मई 2022 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संसदीय और विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों परिसीमन पर आदेश अधिसूचित किए हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्णय भारत के चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

सांसदों के निलंबन वापस लेने तक दिन-रात धरने पर रहेगा विपक्ष

Posted by :- Parul Chandra

20 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित 24 निलंबित सांसदों के समर्थन में सभी विपक्षी दल, निलंबन वापस लेने तक 50 घंटे तक दिन-रात धरना देंगे. 

 

Advertisement
3:27 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 लोकसभा में पेश

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 विचार और पारित कराने के लिए पेश किया गया है. युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विधेयक सदन में रखा है.

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

इस साल महिला कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ 3 शिकायतें दर्ज कराईं- गृह मंत्रालय

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी, 2022 से अब तक महिला कांग्रेस के सदस्यों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ दुर्व्यवहार और सत्ता के दुरुपयोग की 3 शिकायतें दर्ज कराई हैं. इनमें से एक शिकायत की जांच की गई है, लेकिन उसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी. बाकी दो शिकायतें 12 जुलाई और 14 जुलाई को मिली हैं. इन शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

3:00 PM (2 वर्ष पहले)

अमरनाथ यात्रा के दौरान आई बाढ़ में 15 लोगों की जान गई- गृह मंत्रालय

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान अचानक आई बाढ़ के कारण 15 लोगों की जान चली गई, लेकिन किसी के लापता होने की सूचना नहीं है. तीर्थयात्रियों के खोज अभियान, बचाव और राहत के लिए NDRF, SDRF, सेना, CAPFS और सरकारी अधिकारियों को  तैनात किया गया था. यात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों और शिविरों में ले जाया गया और आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया था. जबकि, घायल यात्रियों को निकटतम चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया.

 

2:34 PM (2 वर्ष पहले)

ओडिशा में प्रमोशन कोटे के 59 आईपीएस पद खाली हैं- गृह मंत्रालय

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि IPS अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 से IPS (सीधी भर्ती) का बैच साइज़ 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. इससे ओडिशा कैडर को भी ज्यादा IPS अधिकारी मिले हैं. उन्होंने कहा कि अब तक, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर पर योग्य अधिकारी न होने की वजह से ओडिशा राज्य में प्रमोशन कोटे के 59 आईपीएस पद खाली हैं.

 

2:17 PM (2 वर्ष पहले)

'सरकार चर्चा के लिए तैयार है, फिर भी समय बर्बाद किया जा रहा है'- प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में संसदीय कार्यकारी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार आपकी मांग पर चर्चा के लिए तैयार है. ये बोलने के बावजूद भी समय बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि क्या विपक्ष इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार हैं कि चर्चा के बाद सांसद वेल में नारेबाजी नहीं करेंगे. तख्तियां लेकर सदन में नहीं आएंगे. क्या विपक्ष कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार है? 

Advertisement
2:07 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा में 377 के अधीन मामले

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में नियम 377 के अधीन मामले उठाए जा रहे हैं. अध्यक्ष की चेयर पर रमा देवी हैं. 

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही खत्म

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई. लेकिन निलंबित सांसदों के मामले पर विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. राज्सयसभा की कार्यवाही 28 जुलाई सुबह 11 बजे कर के लिए स्थगित कर दी गई है. आज राज्यसभा में कोई काम काज नहीं हो सका.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में चेयर पर बैठे उपसभापति ने निलंबित सांसद संजय सिंह को सदन से बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन वे नहीं माने, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:19 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

विपक्ष के हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

 

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

आप सांसद संजय सिंह सस्पेंड

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में उपसभापति ने कहा कि कल जब सांसदों को वेल से सीट पर जाने के लिए आग्रह किया जा रहा था, तो आप सांसद संजय सिंह ने पेपर फाड़कर चेयर पर फेंके थे. उपसभापति ने कहा कि संजय सिंह ने चेयर का अपमान किया है. उनके इस व्यवहार के चलते नियम 256 के तहत उनका नाम लिया गया. उनके निलंबन को लेकर प्रस्ताव दिया गया और सर्वसम्मति से संजय सिंह को इस सत्र से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.

 

Advertisement
11:19 AM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

'वित्त मंत्री संसद पहुंच गई हैं, हम आज चर्चा के लिए तैयार हैं'- संसदीय कार्य मंत्री

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. सभा के अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों को समझा रहे हैं, उन्हें वेल से जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि महंगाई पर विपक्ष बात करना चाहता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड से रिकवर होकर आज संसद आ गई हैं. अगर आज आप निर्णय लेते हैं तो महंगाई पर आज भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं. विपक्ष के जिन राज्यों में जहां ईंधन पर टैक्स नहीं घटाया गया है, वे इसलिए चर्चा से भाग रहे हैं. सदन चलाने के लिए मौका दें. 

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

कोयले का इंपोर्ट घट गया है, जबकि प्रोडक्शन बढ़ा है- प्रह्लाद जोशी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कोयला इंपोर्ट घट गया है और कोयले का प्रोडक्शन बढ़ गया है. पिछले साल अप्रेल, मई, जून में कोयलो का प्रोडक्शन 156 मिलियन टन था जो इस साल इन्हीं महीनों में  204.9 मिलियन टन हो गया है. इसके अलावा पिछले साल से कोयले का प्रोडक्शन ज्यादा हुआ है. 2014 से तुलना करें तो ये 577 मिलियन टन से 820 मिलियन टन हो गया है. 2024-25 तक कोयले का प्रोडक्शन 1 बलियन टन करने की उम्मीद है.

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस के निलंबित सांसदों को संसद के गेट पर प्रदर्शन

Posted by :- Parul Chandra

कांग्रेस के चार सांसद, जिन्हें लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, वे संसद के गेट मंबर 1 पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये चार सांसद हैं- मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी और रम्या हरिदास.  

 

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष का प्रदर्शन

Posted by :- Parul Chandra

संसद से 23 सांसदों के निलंबन पर संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें संसद में हंगामा करने के चलते लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 19 विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया है.

 

Advertisement
11:07 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग, कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में सभापति एम वैंकेया नायडु ने कहा कि बहुत से सांसदों ने नोटिस दिए हैं, जिन्हें शून्य काल में उठाया जाएगा. इसके बाद सदन का कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में राजभाषा समिति के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव रखा जा रहा है.