संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन था. लोकसभा के एजेंडे में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 विचार और पारित कराने के लिए सूचिबद्ध था. विधेयक को अनुराग सिंह ठाकुर ने सदन में रखा था. बिल लोकसभा से पास कर दिया गया.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और उनके डिलीवरी सिस्टम संशोधन विधेयक 2022 पर आगे की चर्चा होनी थी. साथ ही, भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 भी पेश किया जाना था, लेकिन सांसदों के निलंबन पर हंगामे के चलते उच्च सदन की कार्यवाही आज नहीं हो सकी. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
लोकसभा की कार्यवाही 28 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 पर चर्चा की गई. चर्चा के बाद, बिल पास कर दिया गया. युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विधेयक पेश किया था.
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि उचित समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन आयोग ने 14 मार्च 2022 और 5 मई 2022 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के संसदीय और विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्रों परिसीमन पर आदेश अधिसूचित किए हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्णय भारत के चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है.
20 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित 24 निलंबित सांसदों के समर्थन में सभी विपक्षी दल, निलंबन वापस लेने तक 50 घंटे तक दिन-रात धरना देंगे.
लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 विचार और पारित कराने के लिए पेश किया गया है. युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विधेयक सदन में रखा है.
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जनवरी, 2022 से अब तक महिला कांग्रेस के सदस्यों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ दुर्व्यवहार और सत्ता के दुरुपयोग की 3 शिकायतें दर्ज कराई हैं. इनमें से एक शिकायत की जांच की गई है, लेकिन उसमें लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी. बाकी दो शिकायतें 12 जुलाई और 14 जुलाई को मिली हैं. इन शिकायतों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान अचानक आई बाढ़ के कारण 15 लोगों की जान चली गई, लेकिन किसी के लापता होने की सूचना नहीं है. तीर्थयात्रियों के खोज अभियान, बचाव और राहत के लिए NDRF, SDRF, सेना, CAPFS और सरकारी अधिकारियों को तैनात किया गया था. यात्रियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों और शिविरों में ले जाया गया और आवास और भोजन उपलब्ध कराया गया था. जबकि, घायल यात्रियों को निकटतम चिकित्सा सुविधाओं में ले जाया गया.
राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जानकारी देते हुए कहा कि IPS अधिकारियों की संख्या बढ़ाने के लिए, सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 से IPS (सीधी भर्ती) का बैच साइज़ 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है. इससे ओडिशा कैडर को भी ज्यादा IPS अधिकारी मिले हैं. उन्होंने कहा कि अब तक, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर पर योग्य अधिकारी न होने की वजह से ओडिशा राज्य में प्रमोशन कोटे के 59 आईपीएस पद खाली हैं.
लोकसभा में संसदीय कार्यकारी मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार आपकी मांग पर चर्चा के लिए तैयार है. ये बोलने के बावजूद भी समय बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि क्या विपक्ष इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार हैं कि चर्चा के बाद सांसद वेल में नारेबाजी नहीं करेंगे. तख्तियां लेकर सदन में नहीं आएंगे. क्या विपक्ष कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बात की गारंटी लेने के लिए तैयार है?
लोकसभा में नियम 377 के अधीन मामले उठाए जा रहे हैं. अध्यक्ष की चेयर पर रमा देवी हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई. लेकिन निलंबित सांसदों के मामले पर विपक्ष ने हंगामा जारी रखा. राज्सयसभा की कार्यवाही 28 जुलाई सुबह 11 बजे कर के लिए स्थगित कर दी गई है. आज राज्यसभा में कोई काम काज नहीं हो सका.
राज्यसभा में चेयर पर बैठे उपसभापति ने निलंबित सांसद संजय सिंह को सदन से बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन वे नहीं माने, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
विपक्ष के हंगामे के चलते, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में उपसभापति ने कहा कि कल जब सांसदों को वेल से सीट पर जाने के लिए आग्रह किया जा रहा था, तो आप सांसद संजय सिंह ने पेपर फाड़कर चेयर पर फेंके थे. उपसभापति ने कहा कि संजय सिंह ने चेयर का अपमान किया है. उनके इस व्यवहार के चलते नियम 256 के तहत उनका नाम लिया गया. उनके निलंबन को लेकर प्रस्ताव दिया गया और सर्वसम्मति से संजय सिंह को इस सत्र से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. सभा के अध्यक्ष ओम बिरला सांसदों को समझा रहे हैं, उन्हें वेल से जाने के लिए बार-बार कहा जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि महंगाई पर विपक्ष बात करना चाहता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोविड से रिकवर होकर आज संसद आ गई हैं. अगर आज आप निर्णय लेते हैं तो महंगाई पर आज भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं. विपक्ष के जिन राज्यों में जहां ईंधन पर टैक्स नहीं घटाया गया है, वे इसलिए चर्चा से भाग रहे हैं. सदन चलाने के लिए मौका दें.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कोयला इंपोर्ट घट गया है और कोयले का प्रोडक्शन बढ़ गया है. पिछले साल अप्रेल, मई, जून में कोयलो का प्रोडक्शन 156 मिलियन टन था जो इस साल इन्हीं महीनों में 204.9 मिलियन टन हो गया है. इसके अलावा पिछले साल से कोयले का प्रोडक्शन ज्यादा हुआ है. 2014 से तुलना करें तो ये 577 मिलियन टन से 820 मिलियन टन हो गया है. 2024-25 तक कोयले का प्रोडक्शन 1 बलियन टन करने की उम्मीद है.
कांग्रेस के चार सांसद, जिन्हें लोकसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था, वे संसद के गेट मंबर 1 पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये चार सांसद हैं- मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी और रम्या हरिदास.
संसद से 23 सांसदों के निलंबन पर संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें संसद में हंगामा करने के चलते लोकसभा से 4 और राज्यसभा से 19 विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें संसद से निलंबित कर दिया गया है.
राज्यसभा में सभापति एम वैंकेया नायडु ने कहा कि बहुत से सांसदों ने नोटिस दिए हैं, जिन्हें शून्य काल में उठाया जाएगा. इसके बाद सदन का कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में राजभाषा समिति के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव रखा जा रहा है.