संसद के मॉनसून सत्र का आज पांचवां दिन है. लोकसभा में भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 को चर्चा के बाद पास कर दिया गया. राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसद कपिल सिब्बल शपथ लेंगे. राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिजनेस में सांसद सदन के समक्ष विधेयक विचार और पारित करने के लिए रखे गए. संसद में बिहार आरजेडी से सांसद मनोज झा ने स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 (Right to Health Bill-2021) पेश किया, जिसपर चर्चा की गई. ये चर्चा सोमवार को भी जारी रहेगी. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
राज्यसभा की कार्यवाही 25 जुलाई दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सोमवार को भारत की नई राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह है. इसलिए संसद की कार्यवाही सुबह के बजाय, दोपहर से शुरू होगी.
स्पेशल मेंशन के तहत आप सांसद संजय सिंह ने महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई हर रोज नया आसमान छू रही है. इस महंगाई ने आम आदमी के जीवन को हिलाकर रख दिया है. आजादी के बाद से आज पहली बार ऐसा हुआ है कि लोगों को आटा से लेकर, अस्पतालों के कमरे, दाह संस्कार और आम जरूरत की चीजों पर 5-18 प्रतिशत का टैक्स देना होगा. सरकार दाल, दही, लस्सी चावल सभी पर टैक्स लगा रही है. यहां तक कि लोगों को अपने बचत खाते से पैसे निकालने पर भी टैक्स देना होगा. इस बेतहाशा टैक्स वृद्धि से लोगों को जीवन चलाना मुशिकिल हो जाएगा.
देश में पहले ही 19 करोड़ लोग हर रात खाली पेट सोने को मजबूर हैं. हर दिन, 5 साल से कम उम्र के लगभग 4500 बच्चे कुपोषण के कारण मर रहे हैं. अकेले भूख से 3 लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है. जबकि देश हित में सही कदम यह होता कि गरीबों को महंगाई से निजात दिलाने का प्रयास किया जाता और जिनके पास अधिक धन-दौलत है, उनसे टैक्स वसूली की जाती. सरकार का यह कदम देश में भुखमरी, कुपोषण और गरीबी को बढ़ावा देगा और लोगों को आटा-चावल के लिए तरसा देगा. उपरोक्त विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, इस फैसले पर एक बार फिर विचार करने की ज़रूरत है.
राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 पर चर्चा के दौरान, केरल से CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि केरल में स्वास्थ सेवाएं बहुत अच्छी हैं, 60 साल पहले से ही वहां प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर चलाए जा रहे थे. उन्होंने कहा उषा जी से पूछिए कि हर गांव में हेल्थ केयर सेंटर थे कि नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर के इन डॉक्टर से पूछो इन्होंने एक मलियाली लड़की से शादी की क्योंकि वहां स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हैं. सुशील कुमार मोदी ने भी मलियायी लड़की से शादी की क्योंकि वे केरल से थीं. उपसभापति की चेयर पर बैठे सस्मित पात्रा ने उन्हें व्यक्तिगत टिप्पणी करने से मना किया.
राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 बिल पर चर्चा करते हुए, महाराष्ट्र से कांग्रेस की सांसद रजनी अशोकराव ने सरकारी अस्पताल के अपने अनुभव साझा किए. जिसपर उन्होंने सरकारी अस्पतालों के हाल के बारे में बताया. उनकी बात पर कोई महिला सदस्य उनपर हंस रही थीं. सांसद रजनी अशोकराव ने उन्हें डपटते हुए कहा, 'आप चुप बैठिए जरा! ये हंसने वाली बात नहीं है, ये आपके साथ भी हो सकता है. एक महिला के साथ ऐसा हुआ और आप महिला होकर हंस रही हैं, थोड़ा तो आपको महसूस होना चाहिए.'
राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 पर चर्चा की जा रही है. बिहार आरजेडी से सांसद मनोज झा ने इस बिल को चर्चा के लिए सदन में रखा.
बिहार आरजेडी से सांसद मनोज झा ने स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 (Right to Health Bill-2021) पेश करते हुए कहा कि मैं बाजार विरोधी नहीं हूं. बाजार लाभ और हानी से चलता है, लेकिन जिंदगी नहीं. जिंदगी को अगर लाभ हानी के तराजू से देखेंगे तो जिंदगी भारी है. अगर यह भारी है, तो बाजार को इतनी आजादी न दें कि आम आदमी गुलाम हो जाए.
उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं में Availability, Accesibility और Affordability तीनों बहुत ज़रूरी है. हमारे हेल्थ स्ट्रक्टर में Availability, Accesibility में दिक्कत है और Affordability की तो मैं बात ही नहीं करता. उन्होंने कहा कि इस बिल पर चर्चा ज़रूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कोविड से चल बसे, जिन्हें सरकार ने माना ही नहीं कि कोविड से मौत हुई, उनकी श्रद्धांजलि सभा भी नहीं हुई. ये बिल उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि भी है.
राज्यसभा में उप सभापति (Vice Chairman) का दूसरा पैनल बनाया गया है. इसमें इंदु बाला गोस्वामी नए पैनल में हैं. उन्होंने पहली बार आसन ग्रहण किया. उन्हें सभी ने बधाई दी.
बिहार आरजेडी से सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2021 (Right to Health Bill-2021) पेश किया.
लोकसभा की कार्यवाही 25 जुलाई (सोमवार) दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 (Indian Antarctic Bill 2022) लोकसभा से पास हो गया. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया था. बिल को चर्चा के बाद पास कर दिया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही एख बार फिर शुरू हुई है. गैर सरकारी सदस्य सदन के समक्ष विधेयक विचार और पारित करने के लिए रख रहे हैं.
लोकसभा में भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 (Indian Antarctic Bill 2022) पर चर्चा की जा रही है. विपक्ष की नारेबाजी जारी है.
लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हुई है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया है.
बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है कि हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं, जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक (Population Control Bill) लाया जाए. जनसंख्या को नियंत्रण में लाना बहुत जरूरी है. ये जिस तरह से बढ़ रही है, हम विस्फोट की तरफ बढ़ रहे हैं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं ये बिल क्यों लाना चाहता हूं.
उन्होंने यह भी कहा कि यह विकास का बिल है. जिस दिन यह पारित होगा, राष्ट्र विश्व गुरु बनने की तरफ कदम बढ़ाएगा. मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देखता हूं, न कि जाति या धर्म के पहलू से.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा,'हम पांच दिन से कोशिश कर रहे हैं कि जनता की समस्याओं को सदन के सामने रखें. बड़ी नम्रता के साथ, हम अपील करते हैं कि हम और कुछ नहीं मागते, नियम 267 के तहत चर्चा कराई जाए. इसपर उपसभापति ने कहा कि जिसपर चेयरमैन ने रूलिंग दे दी है, उसपर मैं इजाज़त नहीं दे सकता. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि संसद में उन्होंने सवाल किया था कि सरकार ने पिछले 6 सालों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए कितनी राशि अर्जित की. सरकार ने लिखित जवाब देते हुए जानकारी दी कि भारत सरकार ने पिछले 6 सालों में 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उत्पाद शुल्क अर्जित किया है.
उन्होंने कहा कि अगर आप भारत के कई राज्यों के बजट को मिला भी लें, तो यह शायद 16 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार नहीं करेगा. इसे लूट नहीं तो क्या कहेंगे? सरकार ने इसका क्या किया? उन्होंने हमारे पैसे का इस्तेमाल बड़े उद्योगपतियों का कर्ज चुकाने और आम आदमी और गरीबों को लूटने के लिए किया है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा कि 2021-22 में हमारा मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट 422 मिलियन डॉलर का रहा और सर्विस एक्सपोर्ट 254 मिलियन डॉलर का रहा है. कुल मिलाकर 675 मिलियन डॉलर का रहा. ड्रग्स एंड फार्मासुटिकल्स का एक्पोर्ट 24,605 मिलियन डॉलर का रहा है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने देशभर के रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए योजना शुरू की है. बड़े स्केल पर रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है. 46 स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम शुरू हो गया है. 386 स्टेशनों पर मास्टर प्लानिंग का काम चल रहा है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि में एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. इस बार 50 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ है. किसानों को फसलों के ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
लोकसभा में नियम 377 के तहत आने वाले मामले उठाए जा रहे थे, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. विपक्ष का जोरदार हंगामा जारी है.
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया, जिसके चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने बेल के मामले पर कहा कि सरकार की तरफ से गृह मंत्रालय के माध्यम से एक एडवाइज़री कमिटी बनाई गई है, इसके तहत कई लोग जो जेलों में पड़े हैं, जो निकल सकते थे और कई वजहों से नहीं निकल पाए, उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया गया. उन्हें लीगल सहायता देने का फैसला किया गया. जयपुर में हाल ही में, इस पर घोषणा की गई कि जितने भी अंडर ट्रायल लोग हैं उन्हें लीगल सहायता देंगे और जजों के माध्यम से अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की स्पीड को और बढ़ाया जाएगा, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिलीज़ किया जा सके.
संसद के मॉनसून सत्र के पांचवे दिन, सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में नवनिर्वाचित सांसद कपिल सिब्बल ने शपथ ली.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी के उप-राष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने पर कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर काम करे. हम टीएमसी के इस अचानक फैसले के पीछे का कारण जानने की कोशिश करेंगे.
संसद परिसर में महंगाई और GST की दरों में वृद्धि को लेकर, कांग्रेस सांसदों समेत विपक्षी नेताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली में निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी.