संसद के मॉनसून सत्र का आज 9वां दिन था. संसद में दिन की शुरुआत बीजेपी के आक्रामक आरोपों से शुरू हुई. स्मृति ईरानी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांफी मांगने को कहा.
लोकसभा में आज वन्य जीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2021 पर आज चर्चा की जानी थी. नियम 193 के तहत, खेलों की आवश्यकता और सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों पर चर्चा होनी थी. राज्यसभा में अंटार्कटिक विधेयक 2022 पेश किया जाना था, लेकिन हंगामे की वजह से कोई कामकाज नहीं हो सका. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए, ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते, आज कोई काम काज नहीं हो सका. निलंबित सांसदो को बार-बार सदन से बाहर जाने के लिए कहा जा रहा था. लेकिन हंगामा बरकरार रहा, लिहाजा सदन की कार्यवाही 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
कांग्रेस सांसद लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करने वाले हैं. वे संसद में सोनिया गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी सांसदों और मंत्रिमंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे, जो उस वक्त वहां मौजूद थे. वे उनसे इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने और घटना के वीडियो फुटेज की जांच करने की गुजारिश करेंगे.
समृति ईरानी और सोनियां गांधी के बीच हुई बहस पर, कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'संसद में आज मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया व उन्हें अपमानजनक शब्द कहे. सोनिया गांधी जी भाजपा की एक सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं. स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे. कई अन्य पार्टियों के सांसद और कांग्रेस सांसद इस घटना के गवाह हैं. ये कौन सी मर्यादा है? क्या एक सांसद, साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकती. स्मृति ईरानी राजनीतिक तरीके से अपनी बात रख सकती हैं. वे एक 75 साल की वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी की अध्यक्ष के साथ इस तरह का वेयवहार क्यों कर रही हैं? ये संसद एवं राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है. राजनीतिक विरोध अपनी जगह है, लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है?
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति से माफी मांगूंगा, इन पाखंडियों से नहीं.'
राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चेयर पर भुवनेश्वर कालिता बैठे हैं. उन्होंने तीनों निलंबित सांसदों को सदन से बाहर जाने को कहा और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है. सभा में विपक्ष का हंगामा जारी है.
राष्ट्रपति के अपमान पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि मैं राष्ट्रपति के अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. ये मेरी गलती थी. अगर राष्ट्रपति को इस बात का बुरा लगा है, तो मैं व्यक्तिगत तौर पर जाकर उनसे माफी मांगूंगा. अगर वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं. मैं सजा के लिए तैयार हूं, लेकिन इस मामले में सोनिया गांधी को क्यों खींचा जा रहा है?
सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर द गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. चेयर पर तिरुचि शिवा बैठे हैं. उन्होंने कहा कि 256 नियम के तहत जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है वे सभा से जाएं. क्योंकि हमें आगे कार्यवाही के लिए बिल लेना है. फिलहाल विपक्ष का तख्तियां लहराना और नारेबाजी करना जारी है.
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने लोकसभा में स्मृति ईराने के व्यवहार पर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि उनका व्यवहार अनर्यादित और अपमानजनक था.
संसद में प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोकसभा में 12 बजे सदन के स्थगित होने के बाद बीजेपी सांसद सोनिया गांधी इस्तीफा दो का नारा लगा रहे थे. सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, लेकिन नारेबाजी के बीच सोनिया गांधी वापस लौटकर रमा देवी के पास गईं और उनसे कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. इसी बीच स्मृति ईरानी ने कुछ कहा, तो सोनिया ने जोर से कहा 'Don't talk to me'.
इसके बाद स्मृति और सोनिया गांधी के बीच तीखी बहस हुई. ये बहस 2 से 3 मिनट तक चली. फिर गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले आए और सोनिया गांधी को लेकर गए. कांग्रेस सांसद गीता कोरा और ज्योत्सना महंत का कहना है कि स्मृति ईरानी, यहां तक कि बीजेपी के पुरुष सदस्यों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया है.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा से सुशील कुमार गुप्ता (आप), संदीप कुमार पाठक (आप), अजीत कुमार भुइयां (निर्दलीय) को राज्यसभा से इस सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है. उनपर राज्यसभा में तख्तियां लहराने और चेयर का अपमान करने का आरोप है. उन्हें नियम 256 के तहत निलंबित किया गया है.
लोकसभा में हंगामे के चलते, कार्यवाही दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि हम इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसे एक राष्ट्र के रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे. महिला होने के नाते, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमें उनपर शर्मा आती है कि वे एक आदिवासी महिला के राष्ट्रपति होने पर शर्मिंदगी महसूस करते हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जब पूछा गया कि क्या वे अधीर रंजन चौधरी से माफी मांगने के लिए कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि वे पले ही माफी मांग चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राज्यसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की शिकायत की और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की. अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहा था. इसके बाद सभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक क ेलिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस नेता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू जी का सदन के नेता होने के नाते, सड़क पर जाकर अपमान किया. मोदी जी ने 75 साल की आजादी में पहली बार एक गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया.
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते ही दौपदी मुरमू कांग्रेस पार्टी की घृणा का केंद्र बनीं. कांग्रेस के पुरुष नताओं ने दौपदी मुरमू को कठपुतली कहा. उन्होंने उन्हें अमंगल का प्रतीक कहा. कल कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर उनका अपमान किया. कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्मान पचा नहीं पा रही. कांग्रेस ये पचा नहीं पा रही कि गरीब परिवार की बेटी देश की राष्ट्रपति बने. कांग्रेस नेता को जब एक पत्रकार ने टोका कि आप देश की महामहीम राष्ट्रपति का अपमान कर रहे हैं, तो भी अधीर रंजन चौधरी ने अपने शब्द वापस नहीं लिए.
अदिवासी विरोधी कांग्रेस, महिला विरोधी कांग्रेस, गरीब विरोधी कांग्रेस. अब सुप्रीम कमांडर ऑफ आर्म्ड फोर्सेज़ का भी अपमान करती है. इस सदन में कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी हैं, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि उन्होंने राष्ट्रपति के अपमान को स्वीकृति दी है. उन्होंने सोनिया गांधी से माफी मांगने के लिए कहा.