Advertisement

Parliament Monsoon Session: पेगासस जासूसी कांड को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया फेक, कहा- देश की छवि पर प्रहार

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 जुलाई 2021, 4:14 PM IST

मॉनसन सत्र के दौरान आज दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जासूसी कांंड पर सरकार का पक्ष रखने आए. उनके संबोधन के चंद मिनटों के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, लोकसभा में दो बिल पेश हुए, लेकिन हंगामे के चलते पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

हाइलाइट्स

  • सदन की कार्यवाही का तीसरा दिन
  • जंतर-मंतर पर किसानों की संसद
  • पेगासस जाजूसी कांड पर हुआ हंगामा
  • लोकसभा में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश

एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, दूसरी तरफ आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. इस मॉनसून सत्र में किसानों के मसले के अलावा विपक्ष कोरोना, पेगासस, महंगाई जैसे मुद्दोंं पर सरकार को घेरने में जुटा है. अब तक की सदन की कार्यवाही में कुछ खास नहीं हो पाया है. . 

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा कार्यवाही कल तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

शाम चार बजे दोबारा शुरु होने वाली लोकसभा कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

3:56 PM (3 वर्ष पहले)

मीनाक्षी लेखी ने पेगासस जासूसी कांड को फेक बताया

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पेगासस जासूसी कांड को फेक बताया है. उन्होंने कहा कि एमनेस्टी ने लिस्ट को नकारा है. ये पूरा मामला फेक है और इसके जरिए देश की छवि पर प्रहार किया गया है. इसके बावजूद विपक्ष संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहा है. कांग्रेस और टीएमसी का बर्ताव बिलकुल ठीक नहीं है. एनएसओ ने भी लिस्ट से इनकार किया है.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

कागज उपसभापति की तरफ उछाला

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जब पेगासस जासूसी कांड पर बयान देने के लिए खड़े हुए तो उनके हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया. इसके बाद बीजेपी सांसद आगे बढ़े और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

बयान की कॉपी छीनकर फाड़ी

Posted by :- Tirupati Srivastava

बताया जा रहा है कि टीएमसी सांसदों ने संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से बयान की कॉपी छीनकर फाड़ दी है.  

Advertisement
2:25 PM (3 वर्ष पहले)

क्या बोले संचार मंत्री?

Posted by :- Tirupati Srivastava

संचार मंत्री ने अपने बयान में कहा कि सभी संबंधित पक्षों ने पहले ही जारी रिपोर्ट का खंडन कर दिया है. मैं सभी सदस्यों से विस्तृत रिपोर्ट पढ़ने का अनुरोध करता हूं.

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

4 बजे तक लोकसभा स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के जोरदार के चलते लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

संचार मंत्री के बयान पर हंगामा, राज्यसभा स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जासूसी कांंड पर सरकार का पक्ष रखने आए. उनके संबोधन के चंद मिनटों के बाद ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.  

1:36 PM (3 वर्ष पहले)

टोक्यो ओलंपिक केे लिए 'victory punch'

Posted by :- Tirupati Srivastava
12:59 PM (3 वर्ष पहले)

विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ''ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत नहीं'' वाले जवाब पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन नोटिस दिया है.

Advertisement
12:40 PM (3 वर्ष पहले)

जिस भी प्रावधान से आपत्ति है किसान हमें बताएं: नरेंद्र सिंह तोमर

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कि हमने किसानों से नए कृषि क़ानूनों के संदर्भ में बात की है. किसानों को कृषि क़ानूनों के जिस भी प्रावधान मे आपत्ति हैं वे हमें बताए, सरकार आज भी खुले मन से किसानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है. 

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. 

12:06 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्ष की ओर से नारेबाजी की जा रही है. भारी हंगामे के बीच 'The Essential Defence Services Bill, 2021' पेश किया गया है.

12:03 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

12 बजे दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही फिर दो बजे के लिए स्थगित कर दी गई है. 

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

कृषि कानून वापस लेना ही आखिरी विकल्प: भगवंत मान

Posted by :- Tirupati Srivastava

आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कहा कि कृषि कानूनों के वापस लेने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर बयान देते हैं कि हम किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, बस वे 3 कानूनों को वापस लेने की बात न करें. तो फिर और क्या बात करें?.

Advertisement
11:46 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का प्रदर्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava
11:25 AM (3 वर्ष पहले)

किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयारी: कृषि मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं और हम पहले भी बात करते रहे हैं. मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

सदन की कार्यवाही जोरदार हंगामे के साथ शुरू हुई है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
11:00 AM (3 वर्ष पहले)

संसद भवन में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसद भवन में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, कृषि नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. बताया जा रहा है कि संसद भवन के एजेंडा और रणनीति पर चर्चा हो रही है. 

10:48 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- Tirupati Srivastava

किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, गुरुवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के सांसदों ने गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए.

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

ये मुद्दे भी अहम

Posted by :- Tirupati Srivastava

एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, दूसरी तरफ आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. किसान संसद रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, किसान आंदोलन के अलावा कोरोना, पेगासस, महंगाई जैसे मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं. 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. आज सदन के बाहर जंतर-मंतर पर किसानों की 'संसद' चलेगी. वहीं, सदन के अंदर 'ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं' वाले जवाब को लेकर हंगामे के आसार हैं. इस पर विपक्ष विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है. इसके अलावा पेगासस जाजूसी विवाद का मुद्दा भी बड़ा है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी