Advertisement

बीमा क्षेत्र में 74% FDI को मिली राज्यसभा से मंजूरी, जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी के बजट भी पारित

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 मार्च 2021, 8:37 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक)2021 पर चर्चा का जवाब दिया. सदन ने बीमा क्षेत्र में 74% FDI की अनुमति देने वाले इस विधेयक को पारित कर दिया. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद के दोनों सदनों में वाहन स्क्रैप पॉलिसी पर बयान दिया. लोकसभा में जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी की अनुपूरक अनुदान मांगों और बजटों को मंजूरी भी दे दी गई. दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

हाइलाइट्स

  • लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगे मंजूर
  • राज्यसभा से बीमा संशोधन विधेयक पारित
  • गडकरी का वाहन स्क्रैप नीति पर संसद में बयान
  • जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी के बजट पारित
8:31 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गइ है.

8:19 PM (3 वर्ष पहले)

पुडुच्चेरी की अनुपूरक अनुदान मांगे मंजूर

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा से केंद्र शासित प्रदेश पुडुच्चेरी की 2020-21 की अनुपूरक अनुदान मांगों को मंजूरी दे दी. सदन ने चुनाव से गुजर रहे पुडुच्चेरी के लिए पांच महीने के बजट को भी पारित कर दिया.

8:18 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर की अनुपूरक अनुदान मांगें, बजट मंजूर

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर की 2020-21 की अनुपूरक अनुदान मांगों और 2021-22 के बजट को ध्वनिमत से पारित कर दिया.

8:04 PM (3 वर्ष पहले)

‘DDC चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई’

Posted by :- Sharad Agarwal

जम्मू-कश्मीर के बजट पर बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल में वहां जिला विकास परिषदों (DDC) के चुनाव हुए. ऐसे विकट माहौल में भी आगे आकर लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का धन्यवाद करती हूं. ये दिखाता है कि लोग अनुच्छेद-370 के बाद आए बदलाव को स्वीकार कर रहे हैं.

Advertisement
7:52 PM (3 वर्ष पहले)

‘सितंबर 2022 तक JK के 100% घरों को बिजली-पानी’

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 100% घरों तक बिजली कनेक्शन की सौभाग्य योजना, 100% घरों तक पीने का पानी पहुंचाने की नल से जल की योजना का काम सितंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा.

7:50 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर का बजट पिछले साल से बढ़ा है : वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

जम्मू-कश्मीर का अनुमानित व्यय और अनुमानित राजस्व संग्रह बढ़ा ही है. ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर काम तेजी से बढ़ा है और दिसंबर 2022 तक ये पूरा हो जाएगा.

7:48 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर, पुडुच्चेरी की अनुपूरक अनुदान मांगो पर वित्त मंत्री का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर की 2020-21 की अनुपूरक अनुदान मांगों और बजट पर चर्चा का जवाब दे रही हैं. इसी के साथ वह पुडुच्चेरी की 2020-21 की अनुपूरक अनुदान मांगों और पांच महीने के बजट पर भी जवाब दे रही हैं.

7:12 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा कल तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

बीमा संशोधन विधेयक राज्यसभा से पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

बीमा संशोधन विधेयक राज्यसभा से पारित हो गया है. इससे देश में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 49% से बढ़कर 74% हो जाएगी.

Advertisement
7:08 PM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस का वाकआउट

Posted by :- Sharad Agarwal

आरक्षण के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस ने राज्यसभा से वॉकआउट किया. उसके बाद सदन ने बिल को पारित करने का काम किया.

7:07 PM (3 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में आरक्षण सुरक्षित रहेगा: वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हर रणनीतिक क्षेत्र में सरकारी कंपनी की मौजूदगी रहेगी. वित्त क्षेत्र भी रणनीतिक क्षेत्र है इसलिए आरक्षण सुरक्षित रहेगा. मोदी जी की सरकार में आरक्षण अक्षुण्ण रखेगा. दरअसल निजीकरण को बढ़ावा मिलने से आरक्षण पर आंच आने को लेकर सदन में वित्त मंत्री के भाषण के दौरान हंगामा देखा गया.

 

7:03 PM (3 वर्ष पहले)

अंबेडकर को हराने वाले आज घड़ियाली आंसू बहा रहे : वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में वित्त मंत्री के जवाब के दौरान आरक्षण का मुद्दा उठा. इस पर काफी हो-हल्ला हुआ. पलटवार करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराने का प्रयास किया वो आज घड़ियाली आंसूं बहा रहे हैं. हमारी सरकार ने अंबेडकर से जुड़े हर स्मारक को सुरक्षित किया.

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

1994 में मल्होत्रा कमेटी ने की थी बीमा क्षेत्र को खोलने की वकालत

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री ने कहा कि 1994 में बीमा पर बनी मल्होत्रा कमेटी ने बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को नियंत्रण मुक्त रखने की बात कही थी. तब तो भाजपा सरकार में भी नहीं थी.

6:47 PM (3 वर्ष पहले)

‘विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी सब आ रहे वापस’

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री ने कहा कि किसी ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी कुछ कहा. मैं कहना चाहती हूं कि एफडीआई से आने वाला पैसा यहीं निवेश होगा. हम ये नहीं कह रहे कि यहां आओ, पैसा कमाओ और भाग जाओ. इस पर किसी सांसद ने विजय माल्या का नाम लिया. जिस पर वित्त मंत्री ने पलटवार किया कि हां विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी सबको हम वापस ला रहे हैं और ये आत्मनिर्भरता है और उन्हें देश के कानून का सामना करना होगा.

Advertisement
6:44 PM (3 वर्ष पहले)

गरीब लोग आप पर हंस रहे : वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक सदस्य ने सदन में बीमा क्षेत्र में FDI को विदेशियों के लिए ‘स्वामित्व’ योजना बताया. मैं कहना चाहती हूं कि हमने तो स्वामित्व योजना लाई है. हम गरीबों को डिजिटली पैसा भेज रहे हैं, गरीब के घर पानी भेज रहे हैं. अमीर को नहीं चाहिए नल से जल, गरीब को चाहिए. हम ये कर रहे हैं. गरीब लोग तो आप पर हंस रहे हैं क्योेकि आपने नहीं किया ये.

6:35 PM (3 वर्ष पहले)

‘देश की अर्थव्यवस्था को खोलने का नरसिम्हा-मनमोहन को श्रेय’

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सांसद ने देश की अर्थव्यवस्था को 1991 में खोलने के फायदे मिलने का जिक्र किया. मैं उनकी बात से सहमत हूं. हम सब उसका लाभ उठा रहे हैं और उस समय किए गए पी.वी. नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों का लाभ उठा रहे हैं. इसका उन दोनों को श्रेय दिया जाना चाहिए. लेकिन मेरा सवाल है क्या हम इसे यहीं रोकना चाहते हैं या और आगे बढ़ाना चाहते हैं.

6:31 PM (3 वर्ष पहले)

‘बीमा एफडीआई से आने वाला पैसा देश में ही निवेश होगा’

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा एफडीआई से आने वाला पैसा देश में ही निवेश होगा. ये सीमा से बाहर नहीं जाएगा. 

6:23 PM (3 वर्ष पहले)

‘बीमा में FDI की ऊपरी सीमा तय की जा रही’

Posted by :- Sharad Agarwal

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा क्षेत्र में FDI की सिर्फ ऊपरी सीमा 74% तय की ज रही है. इसका मतलब ये नहीं कि ये अनिवार्य शर्त है या इतना निवेश अचानक से आने वाला है. इसके बारे में सुशील मोदी ने भी सही से बताया.

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

बीमा क्षेत्र सबसे अधिक रेग्युूलेटेड क्षेत्र : वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में बीमा क्षेत्र सबसे अधिक रेग्यूलेटेड क्षेत्र है. जहां नियामक हर बीमा उत्पाद से लेकर, बीमा क्षेत्र में निवेश, उसकी मार्केटिंग सब तय करता है.

Advertisement
6:18 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में वित्त मंत्री का बीमा संशोधन विधेयक पर जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक पर जवाब दे रही हैं. 

6:04 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में वित्त मंत्री के जवाब तक बढ़ा कार्यवाही का समय

Posted by :- Sharad Agarwal

बीमा संशोधन विधेयक पर चर्चा समाप्त होने और वित्त मंत्री के जवाब तक राज्यसभा की कार्यवाही का समय बढ़ा दिया गया है.

6:03 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही का समय बढ़ा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही का समय जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी की 2020-21 की अनूपूरक अनुदान मांगें पारित होने तक बढ़ाया गया.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुच्चेरी की 2020-21 की अनूपूरक अनुदान मांगों पर चर्चा चल रही है.

5:46 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा से अनुदान की अनुपूरक मांगों को मंजूरी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने ध्वनिमत से अनुदान की अनुपूरक मांगों को मंजूरी प्रदान की.

Advertisement
5:35 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना काल के समय हमारी सरकार ने खर्च की चिंता नहीं की : अनुराग ठाकुर

Posted by :- Sharad Agarwal

अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा कि देश में कोरोना काल में हमारी सरकार ने इस बात की चिंता नहीं की कि कितना रुपया खर्च होगा. बल्कि हमने देश के गरीबों की चिंता की, उनकी भूख की चिंता की और सुनिश्चित किया कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में खाना मिलता रहे.

5:23 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में अनुपूरक अनुदान मांगों पर अनुराग ठाकुर का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगोंं पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने सरकार के कोविड के दौरान किए गए प्रयासों की विपक्षी दलों द्वारा सराहना करने का आभार जताया.

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

21वीं सदी में 18वीं सदी की मानसिकता रखकर नहीं चल सकते : सुशील मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बीमा संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि इस बिल के बारे में लोग शंका जता रहे हैं कि ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा राज आ जाएगा. वो जमाना अब चला गया है. हम 21वीं सदी में 18वीं सदी की मानसिकता रखकर नहीं चल सकते.

4:54 PM (3 वर्ष पहले)

मनोज कुमार ने सुनाई सांप की कहानी

Posted by :- Sharad Agarwal

मनोज कुमार झा ने सदन में बीमा संशोधन विधेयक पर बोलने से पहले एक छोटी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में एक बार एक आदमी मच्छरदानी में सोया था, अचानक से उसके पेट पर से एक सांप गुजर गया तो वो ‘सांप-सांप’ चिल्लाने लगा. इस पर पड़ोस में सोए आदमी ने उससे कहा कि क्यों चिल्ला रहे, सांप ने काटा तो नहीं. इस पर आदमी ने कहा कि काटा नहीं लेकिन वो काटने का रास्ता देख गया. ये बीमा संशोधन विधेयक भी सांप की तरह है जो दिखाता है कि आगे रास्ता क्या होगा.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

‘आत्मनिर्भरता मतलब Self-Reliance, इसमें Self गायब होता जा रहा’

Posted by :- Sharad Agarwal

बीमा संशोधन विधेयक पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कुछ दिन पहले जोर-शोर से आत्मनिर्भरता का नए तेवर के साथ आविष्कार किया. आत्मनिर्भरता को अंग्रेजी में Self-Reliance कहते हैं. धीरे-धीरे इसमें से Self गायब होते जा रहा है और सब जगह Reliance-Reliance ही दिख रहा है.

Advertisement
4:19 PM (3 वर्ष पहले)

‘विदेशियों को मालिक बनाना, ये कैसा आत्मनिर्भर भारत’

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बीमा संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि इस विधेयक पर लगता है सत्ता पक्ष ने अपनी पार्टी में भी विचार नहीं किया है. आप तो स्वदेशी की बात करने वाले लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, लेकिन ये कैसा आत्मनिर्भर भारत, जब आप अपनी कंपनियों का मालिकाना हक विदेशियों को देने जा रहे.

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

‘बीमा कंपनियों का मालिकाना हक विदेशियों को देने का विरोध’

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार जो बीमा संशोधन विधेयक लाई है उसी में लिखा है कि वह बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को मालिकाना हक देने जा रही है. इसलिए विरोध है, यह सदन में पहले बनी आम सहमति  को तोड़ना है.

3:52 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो चुकी है. अभी कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा बीमा संशोधन विधेयक पर बोल रहे हैं.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

नहीं चल सकी राज्यसभा, 10 मिनट के लिए स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

हंगामे के बीच बीजेपी के अरुण कुमार बीमा संशोधन विधेयक पर बोलने के लिए खड़े हुए. लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू नहीं रह सकी और सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया.

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

हंगामे के बीच बीमा संशोधन विधेयक पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में विपक्ष बीमा संशोधन विधेयक को स्थाई समिति को भेजने पर अड़ा है. सदन में हंगामे के बीच बिल पर चर्चा शुरू हुई है.

Advertisement
3:17 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर से बीमा संशोधन विधेयक को स्थाई समिति में भेजने की मांग रखी. इस बीच उन्होंने संसद भवन में विपक्षी दलों के साथ बैठक की. यह पहली बार है जब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर विपक्षी दलों के साथ बैठक की.

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा 15 मिनट और स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 15 और मिनट यानी 3.15 बजे तक स्थगित हो गई.

2:44 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही का स्थगन तीन बजे तक बढ़ाया गया.

2:37 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हंगामा, 10 मिनट को स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में विपक्ष के बीमा संशोधन विधेयक स्थाई समिति को भेजने की मांग पर नारेबाजी शुरू हो गई. कांग्रेस के नेता सदन के वेल में आ गए जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

खड़गे की बीमा संशोधन विधेयक स्थाई समिति में भेजने की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बीमा संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रस्ताव पेश किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधेयक को स्थाई समिति में भेजने की मांग रखी. इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से इस पर विरोध दर्ज कराया गया.

Advertisement
2:24 PM (3 वर्ष पहले)

एंटीक कारों का संरक्षण होगा

Posted by :- Sharad Agarwal

नितिन गडकरी ने कहा कि स्क्रैप पॉलिसी में एंटीक कारों को समाप्त करने की योजना नहीं है. उनका संरक्षण किया जाएगा और उन्हें अलग नंबर दिया जाएगा.

2:16 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा चल रही है.

2:15 PM (3 वर्ष पहले)

वाहनों का फिटनेस चेक जर्मनी, यूके, जापान के मानकों पर

Posted by :- Sharad Agarwal

नितिन गडकरी ने कहा कि किसी भी वाहन का फिटनेस चेक जर्मनी, ब्रिटेन और जापान जैसे देशों के सर्वश्रेष्ठ मानकों के अनुरूप किया जाएगा. फिटनेस टेस्ट में विफल रहने वाले वाहनों को ‘End of Life’ वाहन करार दे दिया जाएगा, इसके बाद वाहन को स्क्रैप करना होगा.

2:10 PM (3 वर्ष पहले)

देश में 22 लाख ड्राइवर की कमी

Posted by :- Sharad Agarwal

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा कि देश में अभी 22 लाख ड्राइवर की कमी है. ऐसे में हम हर जिले में दो से तीन ड्राइविंग स्कूल और कम से कम दो फिटनेस सर्टिफिकेट देने वाले सेंटरों को PPP मोड में खोल रहे हैं. इसके चलते बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है.

Advertisement
2:06 PM (3 वर्ष पहले)

स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट से नए वाहन पर 5% छूट

Posted by :- Sharad Agarwal

नितिन गडकरी ने कहा कि वाहन स्क्रैप करने के बाद लोगों को स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट मिलेगा. इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर नए वाहन की खरीद पर ग्राहक को 5% छूट मिलेगी. साथ ही वाहन रजिस्ट्रेशन शुल्क इत्यादि पर भी भारी छूट मिलेगी.

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू, नितिन गडकरी का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वाहन स्क्रैप नीति पर सदन में बयान दे रहे हैं.

1:03 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई है.

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के बाद दो बजे तक स्थगित हो गई है.

12:45 PM (3 वर्ष पहले)

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘संवाद’ कार्यक्रम

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए सरकार के प्रयासों को लेकर प्रश्न पूछा. इस पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य  के लिए संवाद कार्यक्रम शुरू किया है.पिछले छह महीने में निमहांस ने देशभर में इसके लिए 41,000 ड्यूटी होल्डर्स को प्रशिक्षित किया है.

Advertisement
12:25 PM (3 वर्ष पहले)

देश में बन रही 81% लिथियम आयन बैटरी

Posted by :- Sharad Agarwal

नितिन गडकरी ने कहा कि अभी 81% लिथियम आयन बैटरियां देश में बन रही हैं. अगले साल तक 100% लिथियम आयन बैटरी मेड इन इंडिया और मेक इन इंडिया होगी. इसके अलावा अगले दो साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत मौजूदा पेट्रोल-डीजल वाहनों के अनुरूप होगी.

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

देश की 2-व्हीलर कंपनियां 50% निर्यात करती हैं

Posted by :- Sharad Agarwal

गडकरी ने कहा कि देश की 2-व्हीलर कंपनियां जिनमें हीरो, बजाज और टीवीएस शामिल हैं, यह अपने कुल उत्पादन का 50% करीब निर्यात करती है. स्क्रैप पॉलिसी में रिसाइकिलिंग को बढ़ावा मिलने से इनकी लागत और कम होगी और इसके चलते दुनिया में उनका उत्पाद और प्रतिस्पर्धी बनेगा.

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

‘स्क्रैप नीति से 40% तक सस्ते होंगे वाहन’

Posted by :- Sharad Agarwal

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि स्क्रैप नीति से देश में स्क्रैपिेग सेंटर बनेंगे. इससे दुनिया के उन छोटे देशों से स्क्रैप के लिए वाहन भारत आएंगे जिससे देश को एल्युमीनियम, तांबा और रबर का रिसाइकिल हो सकेगा और वाहनों की लागत 40% तक कम होगी.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

‘महिलाओं की गरिमा’ से जुड़ा कंटेंट 36 घंटे में हटाना होगा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म का विनियमन इसलिए लाया गया है क्योंकि भारत में इंटरनेट के उपयोक्ताओं की संख्या बहुत है और उन्हें कुछ कंपनियों की मनमानी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा कि हमने स्पष्ट नियम बनाए हैं कि यदि कोई कंटेंट देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता और सुरक्षा के साथ समझौता करेगा, या कानून व्यवस्था को प्रभावित करेगा उसे ऑनलाइन मंच से उन्हें 36 घंटों में हटाना होगा. हमने इसमें ‘महिलाओं की गरिमा’ को  नुकसान पहुंचाने वाले कंटेट को भी जोड़ा है, क्योंकि पूर्व में ऐसी घटनाएं देखी गई हैं जहां महिलाओं से जुड़े कंटेंट उनसे जुड़ी फोटो इत्यादि को मॉर्फ करके लगाया जाता है.

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा मेे वाहन स्क्रैप नीति पर गडकरी का बयान

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वाहन स्क्रैप नीति पर बयान दे रहे हैं.

Advertisement
12:08 PM (3 वर्ष पहले)

‘कोविड से ज्यादा मौत सड़क दुर्घटनाओं में’

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में अब तक कोरोना से जितने लोगों की मौत नहीं हुई है. उससे ज्यादा मौते हर साल लगभग डेढ़ लाख मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. उन्होंने संसद सदस्यों से अपने संसदीय क्षेत्रों को ‘जीरो एक्सीडेंट’ जिले के तौर विकसित करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया. गडकरी ने कहा कि इन दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले लोग युवा हैं जो दुखद हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने मंत्रालय के बजट का सबसे पहले खर्च सड़कों पर से ब्लैक स्पॉट हटाने के लिए करेंगे. इसमें तमिलनाडु ने अच्छा काम किया है.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में उठा जम्मू-कश्मीर में सिखों के अल्पसंख्यक होने का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में कांग्रेस नेता रवनीत सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सिखों के अल्पसंख्यक होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पंडितों के बाद सिख दूसरा अल्पसंख्यक समुदाय है. इसलिए वहां जो कम्युनिटी एक्ट है उसे बढ़ाया जाए. इसके अलावा सरकार वहां ज्यादा से ज्यादा सिखों के बसाने पर ध्यान लगाए ताकि जैसे शांति हम पंजाब में लाए वैसी ही वहां भी लाएं. इस पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ पहुंचाना अब मुमकिन हुआ है. बाकी सिख सरकार की अल्पसंख्यकोें की सूची में आते हैं,ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिलेगा.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

‘इंटरनेट शिक्षा’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में आरजेडी के सांसद मनोज कुमार झा ने ओटीटी नियमों, फेक न्यूज का मुद्दा उठाया. साथ ही मांग रखी कि बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में ही इंटरनेट शिक्षा को शामिल किया जाए ताकि उन्हें बचपन से ही इंटरनेट और फेक न्यूज इत्यादि को लेकर संवेदनशील बनाया जा सके.

11:37 AM (3 वर्ष पहले)

‘पंजाब के सांसदों को भी उत्सव की समिति में शामिल करा दें’

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में कांग्रेस के पंजाब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस साल गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती है. इस पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. इस पर आनंद पुर साहिब से सांसद तिवारी ने कहा कि आप कम से कम इस कमेटी में पंजाब के सांसदों को भी शामिल करा दें. उन्होंने इस महोत्सव के दौरान हरमंदिर साहिब और केशगढ़ साहिब गुरुद्वारों को जोड़ने वाली सड़क को दुरुस्त करने का मुद्दा उठाया.

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

‘अगले साल तक देश में सारे टोल खत्म’

Posted by :- Sharad Agarwal

अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़मुक्तेश्वर के पास सड़क पर नगर निगम की सीमा में टोल प्लाजा होने का मुद्दा उठाया. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकार में सड़क परियोजनाओं के ठेके में थोड़ी और मलाई डालने के लिए ऐसे कई टोल प्लाजा बनाए गए जो नगर की सीमा पर हैं. यह निश्चित तौर पर गलत हैं और अन्याय करने वाला है. अब अगर इन टोल प्लाजा को निकालने जाएंगे तो सड़क बनाने वाली कंपनी मुआवजा मांगेगी. लेकिन सरकार ने अगले एक साल में देश में ‘सारे टोल खत्म’ करने की योजना बनाई है. टोल खत्म करने का मतलब टोल प्लाजा खत्म करने से है. अब सरकार ऐसी तकनीक पर काम कर रही है जिसमें आप हाइवे पर जहां से चढ़ेंगे वहां जीपीएस की मदद से कैमरा आपकी फोटो लेगा और जहां आप हाईवे से उतरेंगे वहां की  फोटो लेगा, इस तरह उतनी ही दूरी का टोल चुकाना होगा.

Advertisement
11:21 AM (3 वर्ष पहले)

सालभर में पूरे हो जाएगे जम्मू-श्रीनगर रोड से जुड़े काम

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार जम्मू से श्रीनगर के लिए नया रोड बना रही है. इसमें रामबन के पास काम में दिक्कत इसलिए आ रही है क्योंकि पुरानी कंपनी छोड़ चुकी है. हमने नई कंपनी को इसमें शामिल किया है. रामबन के काम सालभर में पूरा कर लिया जाएगा.

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली-अमृतसर-कटरा का नया एक्सप्रेसवे

Posted by :- Sharad Agarwal

पंजाब में ढिलवां-अटारी रोड को छह लेन का बनाने का मुद्दा प्रश्नकाल में उठा. केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस रोड पर ब्लैक स्पॉट और चार एक्सीडेंट स्पॉट को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही सरकार दिल्ली-अमृतसर-कटरा के लिए नया एक्सप्रेसवे बना रही है, इससे ढिलवां-अटारी रोड पर ट्रैफिक की समस्या को निजात मिलने में मदद मिलेगी.

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन में प्रश्नकाल चल रहा है.

11:01 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. संसदीय समितियों के प्रतिवेदन रखे जा रहे हैं.