Advertisement

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र खत्म, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई संसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 दिसंबर 2021, 11:36 AM IST

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन था. आज लोकसभा और राज्यसभा शुरू हुई. और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां और अंतिम दिन रहा. आज संसद के एजेंडे में बहुत सी चर्चाएं और सवाल जवाब होने थे. लेकिन लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज शुरू नहीं किया गया. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इस सत्र के कामकाज का ब्यौरा देते हुए यह भी बताया कि हंगामे की वजह से 18 घंटे, 48 मिनट बर्बाद हुए. राज्यसभा में भी काम काज की शुरुआत होने से पहले ही सभापति वेंकैया नायडू ने कार्यवाही रोक दी. वंदेमातरम के बाद, दोनों ही सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में मंत्री अपने वक्तव्य पेश कर रहे थे. लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जैसे ही बोलना शुरू किया, सभापति वेंकैया नायडू ने उनका विरोध किया और सभी को क्रिसमस और आने वाले त्योहारों की बधाई दी. वंदेमातरम के बाद, राज्यसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई.

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र का अब तक का लेखा-जोखा संसद में पेश किया. वंदे मातरम के बाद, लोकसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई

11:08 AM (3 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में मौजूद

Posted by :- Parul Chandra

शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में मौजूद हैं. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे संसद में नहीं आते हैं.  

11:02 AM (3 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में सभा पटल पर पत्र रखे जा रहे हैं. लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला शीतकालीन सत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
11:00 AM (3 वर्ष पहले)

'सरकार ने जानबूझकर 12 सांसदों को निलंबित किया'- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जानबूझकर 12 सांसदों को निलंबित किया, ताकि बिल आसानी से पास हो सकें. हमने सरकार से निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया था जिससे सदन सुचारू रूप से चल सके, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

निलंबित सांसदों के साथ डेरेक ओ ब्रायन भी धरने पर

Posted by :- Parul Chandra

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन आज निलंबित सांसदों के साथ गांधी प्रतिमा पर धरना देंगे. कल उन्हें उनके व्यवहार के चलते संसद के शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया था. 

 

10:52 AM (3 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री की अहम बैठक

Posted by :- Parul Chandra

संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए, वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, पियूष गोयल, किरेन रिजिजू, अनुराग सिंह ठाकुर और नितिन गडकरी शामिल हैं.