संसद के शीतकालीन सत्र का आज 8वां दिन है. 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना आज भी जारी है. टीडीपी को छोड़कर, पूरे विपक्ष ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है. लोकसभा में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 चर्चा के बाद पास हो गया. जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत अल्पकालिक चर्चा होगी. उधर राज्यसभा में आज द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेग्यूलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पास कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही 9 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जलवायु परिवर्तन पर चर्चा आगे भी जारी रहेगी.
जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखते हुए बिहार से दिलेश्वर कामैत का कहना है कि उद्योग बढ़ाने, हाइवे बनाने, रेल लाइन बनाने जैसे कामों के लिए जंगलों को काटा गया है. बीते 3 सालों में भारत में 69,44,608 पेड़ों को काटा गया है. उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी को चलाने के लिए, जीवन देने वाले पर्यावरण की बलि चढ़ा दी गई है.
मुंबई से सांसद राहुल रमेश शेवाले ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार रखते हुए कहा कि समुद्र में जलस्तर बढ़ने से मीठे जल का स्रोत दूषित होंगे. उन्होंने कृषि जलवायु परिवर्तन पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह खेतों में रासायनिक उर्वरकों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इनके उपयोग से वायु और जल में भी इनकी मात्रा बढ़ रही है. उन्होंने सरकार से इसपर एक ठोस नीति बनाने और इस समस्या पर प्राथमिकता से काम करने की मांग की है.
नियम 193 के तहत, लोकसभा में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा जारी है.
राज्यसभा की कार्यवाही 9 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा से द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेग्यूलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पास कर दिया गया.
तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) को संसद में बयान देंगे. पहले कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह संसद में बुधवार को ही बयान दे सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे.
राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेग्यूलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पर अपने विचार रख रहे हैं.
लोकसभा में जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत चर्चा की जा रही है.
लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 पास हो गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद को जानकारी देंगे. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे. बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, 11 शव बरामद कर लिए गए हैं.
लोकसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है. नियम 377 के मामले सभा पटल पर रखे जा रहे हैं. हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट जज वेतन और सेवा शर्त संशोधन बिल 2021 पर चर्चा की जा रही है.
राज्यसभा में द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेग्यूलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पर चर्चा की जा रही है, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है. सांसद वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नारेबाजी की जा रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. द असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेग्यूलेशन) बिल 2021 और सरोगेसी विनियमन विधेयक 2020 पर चर्चा की जा रही है.
प्रश्नकाल के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.15 बजे तक के लिए स्थगित करदी गई है.
प्रश्नकाल के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि सरकार समग्र शिक्षा अभियान पर 3 लाख करोड़ रुपए निवेश करने का विचार कर रही है. सारे स्कूलों में डिजिटल प्लैटफॉर्म के माध्यम से वर्चुअल लैब बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें केंद्र सरकार काम कर रही है और राज्य सरकारों को ऑनबोर्ड लिया जा रहा है.
राज्यसभा में, सांसदों के निलंबन मामले पर विपक्ष के भारी हंगामे के बाद, टीडीपी को छोड़कर पूरे विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया.
राज्यसभा में प्रश्नकालके दौरान, गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि 2021 में, NIA ने आतंकी आर्थिक सहायता से संबंधित मामलों में 151 छापे और तलाशी की है. इसमें 29 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. संसद में प्रश्नकाल चल रहा है, हालांकि विपक्षी सांसद अब भी हंगामा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में हिस्सा लेने वालों में, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण शामिल हैं.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव साइबर क्राइम पर सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
सांसदों के निलंबन मामले पर विपक्ष के भारी हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्य सभा में, नगालैंड के एनपीएफ सांसद केजी केने ने राज्य में लगाए गए विशेष प्रावधान अधिनियम को निरस्त करने की मांग की.
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान, सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष की नारेबाजी जारी है.
शून्यकाल के दौरान, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज फिर निलंबित सांसदों को सभा में आने देने की अनुमति मांगी. लेकिन सभापति ने कहा कि वे माफी मांगने के बाद ही आ सकते हैं. इसपर विपक्ष ने फिर से हंगामा किया.
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद किसानों के मामले पर चर्चा की मांग की है. सभापति ने कहा कि अगर संसद की कार्यवाही करने दी जाएगी, तो इसपर विचार किया जा सकता है.
राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू कर दी गई है.लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं.
कांग्रेस की संसदीय बैठक में, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सीमा विवादों के तीन-चरणीय समाधान पर, चीन-भूटान समझौता ज्ञापन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी, आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने और उनके खिलाफ मामलों को वापस लेने जैसे मामलों पर, राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
वहीं बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग की है. उन्होंने 12 सांसदों के निलंबन की निंदा करते हुए कहा कि 'हम निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'